KTM का पहला electric scooter, देगा मन चाही रेंज वो भी मात्र इतने रुपये…

ktm कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ धमाल मचाने वाली है, इसका सीधा मुकाबला ola से होगा।

अभी जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में हम आपके साथ जानकारी साझा करने जा रहे हैं, शायद ही अपने इसके बारे में पहले कभी सोचा और सुना होगा। दुनिया की बड़ी स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक निर्माता कंपनियों में शामिल ktm के एक मूव ने सभी को हैरान कर दिया है। कभी तगड़े इंजन वाली बाइक्स के लिए जाने जानी वाली ktm के खेमे से ये खबर आ रही है की वो electric scooter पर काम कर रहे हैं। जी हाँ, संभव है की अगले एक दो महीने में ktm कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दे, केटीएम इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में टेस्टिंग के लिए फैक्ट्री से बाहर लाया गया था। सामने आई तस्वीरों में इसका लुक बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है और डिज़ाइन शार्प ।

KTM electric scooter features

ktm के इस स्कूटर को EMotion कांसेप्ट पर बनाया जा सकता है, जानकारी के अनुसार इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम है, फ्रंट एप्रन, स्लीक साइड बॉडी पैनल, दोनों साइड अलॉय व्हील, सिंगल पीस सीट, कस्टम सीएनसी मिल्ड एल्यूमीनियम स्विंग आर्म, रेल और एयर कूलिंग जैकेट भी मौजूद हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस स्कूटर को स्पॉट किया गया है वो Husqvarna कंपनी का हो सकता है।

सेफ्टी के लिए ktm की ओर से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है, इसमें एबीएस का सपोर्ट भी जाहिर तौर पर होने वाला है। led टेललाइट, led हेडलाइट, टर्न साइड इंडिकेटर और DRLs की सुविधा आपकी सहूलियत कई गुना बेहतर करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक EMotion कांसेप्ट पर आने वाले इस स्कूटर 4kw और 8kw का बैटरी पैक दिया जा सकता है। 4kw बैटरी पैक वाले मॉडल में 5.5bhp, जबकि 8kw वाले में 11bhp का पावर देने की क्षमता मौजूद हो सकती है।

1.5 लाख रुपये तक की कीमत में लॉन्च होने जा रहे EMotion इलेक्ट्रिक स्कूटर में 150 किलोमीटर की रेंज देने की पावर हो सकती है, एक चार्ज के लिए 10 से 20 रुपये का खर्च आ सकता है, जबकि चार्जिंग टाइम काफी कम होने की उम्मीद है। जानकारों के मुताबिक ktm के इस स्कूटर को 3 से 5 घंटे में फुल चार्ज करने के लिए एक पॉवरफुल चार्जर दिया जाएगा, वहीं फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *