Kia Suv: दोस्तों यदि आप आप भी नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं Kia कंपनी की तरफ से भारतीय बाजारों में बड़ा धमाका करते हुए आज अपनी पॉपुलर SUV 4 मीटर को लॉन्च कर दी हैं Kia की तरफ से नई सोनेट के डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी शामिल हैं इसमें न्यू डिजाइन ग्रिल, अपडेटेड LED DRLS, कनेक्ट एलइडी टेललैंप और नए अलॉय व्हील भी शामिल किए गए हैं इंटीरियर केबिन अपडेटेड में नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और वेंटीलेटड सीट शामिल है ।
Kia Sun फीचर्स
Kia की नई सोनेट मे मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो आपको इस गाड़ी में 360- डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस टेक्नीक (ADAS) जैसे 25 सेफ्टी फीचर मिलने वाले है कंपनी की तरफ से 14 दिसंबर को अपनी पॉपुलर SUV सोनेट का फेसलिफ्ट भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अनवील किया था।
गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो सोनेट की कीमत 7.99 लाख रूपये से शुरू होकर 15.69 लाख रुपये के बीच रखी गई है किआ सोनेट कार के इस अपडेटेड मॉडल के साथ ही इसकी शुरुआती कीमत में 20 हजार रुपये तक की वृद्धि भी कर सकती है इसके विपरीत, इसके टॉप वैरियंट की कीमतों में 80 हजार रुपये तक की वृद्धि देखने को मिल सकती हैं।
इतने हजार रुपए सस्ती हुई Maruti की 7 सीटर कार, शानदार फीचर्स के साथ आज ही सस्ते में घर लाएं।
Kia SUV New अपडेटस
कंपनी ने अपनी नई सोनेट को पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाने की कोशिश की है मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके फ्रंट में कंपनी की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी गई है वहीं, दोनों कॉर्नर पर सेबर टूथ स्टाइल वाले अग्रेसिव LED हेडलैंप मिलते हैं, जो महिंद्रा की XUV700 की तरह लग रहे हैं ग्रिल के नीचे फ्रंट बंपर पर पतले LED फॉग लैंप की हाउसिंग मिलती हैं साइड में 16 इंच के स्पोर्टी क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, फुली कवर्ड बॉडी क्लेडिंग, बॉडी कलर डोर हैंडल, रूफ रेल्स और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ नजर आता हैं।