मार्केट में उतरते ही इस गाड़ी ने मचाया तहलका, जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत भी है काफी कम।

देश में मिड-साइज एसयूवी की भारी डिमांड है और भारतीय बाजार में मिड-साइज एसयूवी की डिमांड के चलते टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा जैसी कारों की बिक्री बढ़ते ही जा रही है. इन गाड़ियों को फीचर्स, परफॉरमेंस और डिजाइन के वजह से खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि, अधिक कीमत के चलते कई लोगों के लिए इन्हें खरीद पाना मुश्किल है. ऐसे में किआ मोटर्स की सॉनेट Kia Sonet कॉम्पैक्ट एसयूवी कम बजट में एक शानदार एसयूवी की फील देती है. यह एक बेहतरीन 5-सीटर कार है जिसमें बेहतर डिजाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स तीनों मिल जाते हैं. बाजार में किआ सॉनेट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा से है. आइये जानते है इसके बारे में.

Kia Sonet का पावरफुल इंजन

सबसे पहले इसके इंजन की बात करे तो किआ सॉनेट तीन इंजन ऑप्शन में आती है जिसमें पहला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5-लीटर डीजल यूनिट है. गियरबॉक्स में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलते हैं. अब आगे इसके फीचर्स के बारे में बात करते है.

Kia Sonet के धमाकेदार फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. अन्य फीचर्स में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हवादार फ्रंट सीटें और एक एयर फिल्टर शामिल हैं.

Kia Sonet के तगड़े सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स का देखा जाये तो इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएसएम) जैसे फीचर्स मिलते हैं. स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में 4 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं.

Kia Sonet की कीमत वेरियेंट और कलर ऑप्शन

बात करे किआ सॉनेट की कीमत की तो इसकी कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर 14.89 लाख रुपये, एक्स शोरूम तक है. किआ सॉनेट को 6 वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है, जिसमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ ऑप्शन शामिल हैं. इसके अलावा एनिवर्सरी और एक्सलाइन जैसे दो स्पेशल मॉडल भी मौजूद हैं. सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 5 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. सॉनेट को छह मोनोटोन और दो डुअल-टोन शेड्स में पेश किया गया है. इसमें इंपीरियल ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ इंटेंस रेड शामिल है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment