भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक से बढ़कर एक suv मौजूद है और ऑटोमेकर कंपनी किआ ने सोनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2020 में लॉन्च था, भारत में इस एसयूवी को लोग पसंद कर रहे हैं. किआ मोटर्स जल्द ही सोनेट को अपडेट करके इसका फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है. जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे डिज़ाइन अपडेट से जुड़े कुछ हिंट मिले हैं, तो आइये जानते है इसके बारे में…
Kia Sonet facelift का शानदार लुक
इसके लुक के बारे में बात करे तो पूरी तरह से कवर्ड होने के बावजूद, तस्वीरों में हेडलैंप दिखाई दे रहे थे, जिससे पता चलता है कि फेसलिफ्ट मॉडल में तेज दिखने वाले एल-आकार के एलईडी डीआरएल देखने को मिलेंगे. प्रोटोटाइप में बिल्कुल नए डिजाइन के साथ डायमंड-कट एलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं. मौजूदा सोनेट में हॉरिजेंटल-स्टैक्ड टेल लाइट मिलती है, वहीं स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि, अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल में एक नया वर्टिकल टेल लाइट डिज़ाइन देखने को मिलेगा.
Kia Sonet facelift में मिल सकता है मनमोहित इंटीरियर
कार के इंटीरियर की बात करें तो, इसमें भी डिजाइन अपडेट मिल सकता है, जैसे – नया सेंटर कंसोल, न्यू कलर थीम और कुछ नये फीचर्स शामिल हैं. किआ सोनेट पहले से ही अपने सेगमेंट में फीचर रिच कार है, जो 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड तकनीक आदि से लैस है.
Kia Sonet facelift में मिल सकता है पावरफुल पॉवरट्रेन
आपको बता दे की किआ सोनेट फेसलिफ्ट को पावर देने के लिए मौजूदा मॉडल के समान पावरट्रेन होने की संभावना है, जिसमें 82 एचपी पावर जनरेट करने वाला 1.2-लीटर चार-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन शामिल है, एक 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 118 एचपी पावर जनरेट करता है और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 113 एचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है. उम्मीद है कि अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी. इस समय करेंट किआ सॉनेट की कीमत 7.79 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Kia Sonet facelift का इनसे हो सकता है मुकाबला
मुकाबले का देखा जाये तो भारत में किआ सॉनेट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 और अपकमिंग नेक्सन फेसलिफ्ट जैसी कारों से होता है.