KIA Seltos Facelift में ADAS सेफ्टी सूट हुआ कन्फर्म, मार्केट में उतरी जबरदस्त लुक के साथ,अभी खरीदें मात्र 11 लाख में।

KIA Seltos Facelift: किया कंपनी की किया सेल्टॉस फेसलिफ्ट गाड़ी इंडियन कार मार्केट में 4 जुलाई को डेब्यू करेगी, यह गाड़ी इस सेगमेंट में पहली ऐसी गाड़ी होगी जिसके इंटीरियर में डुअल स्क्रीन सेटअप ऑफर किया जाएगा जैसा कि हुंडई वरना सेडान गाडी में ऑफर किया जाता है हुंडई कंपनी की तरफ से।

KIA Seltos Facelift ADAS सेफ्टी सूट के साथ डेब्यू करेगी

इस गाड़ी के डेब्यू से पहले किया कंपनी ने इसका टीजर वीडियो भी शेयर किया था, जिससे इस गाड़ी का जो एक्सटीरियर और इंटीरियर है वह रिवील हुआ है, जिससे इंटीरियर के फीचर और एक्सटीरियर के बारे में भी डिटेल सामने आई है और अब यह कन्फर्म हो गया है कि यह गाड़ी ADAS सेफ्टी सूट के साथ डेब्यू करेगी।

कीमत 11 लाख से शुरू हो सकती है?

ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि किया सेल्टोस फेसलिफ्ट का प्राइस 11 लाख से 19 लाख के बीच हो सकता है और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, टोयोटा हायराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को कड़ी टक्कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *