नई दिल्ली. किआ ने भारतीय बाजार में क्रेटा को कांटे की टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है. किआ ने हाल ही में सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी के डीजल इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने डीजल एमटी की शुरूआती कीमत 11,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम), जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 18,27,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. सेल्टाॅस डीजल एमटी को टेक लाइन ट्रिम में पेश किया जा रहा है.
जब नई किआ सेल्टाॅस को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था, तो इसमें डीजल एमटी विकल्प नहीं था. डीजल एमटी की शुरूआत के साथ, अब किआ सेल्टॉस मिड साइज एसयूवी कुल 24 वैरिएंट में उपलब्ध है.
सेल्टॉस में मिलते हैं 3 इंजन ऑप्शन
किआ सेल्टाॅस फेसलिफ्ट में तीन इंजन विकल्प हैं, जिसमें स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर टर्बो-जीडीआई पेट्रोल (160PS/253Nm), स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर NA पेट्रोल (115PS/144Nm) और स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल (116PS/250Nm) शामिल हैं. टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है. वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट में 6-स्पीड MT और IVT का विकल्प मिलता है. डीजल यूनिट के साथ 6-स्पीड MT (नया), 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड एटी का विकल्प उपलब्ध है.
वैरिएंट के अनुसार किआ सेल्टाॅस डीजल एमटी की कीमतें (एक्स-शोरूम):
किआ सेल्टाॅस डीजल एमटी एचटीई – 11,99,900 रुपये
किआ सेल्टाॅस डीजल एमटी एचटीके – 13,59,900 रुपये
किआ सेल्टाॅस डीजल MT HTK+ – 14,99,900 रुपये
किआ सेल्टाॅस डीजल एमटी एचटीएक्स – 16,67,900 रुपये
किआ सेल्टाॅस डीजल MT HTX+ – 18,27,900 रुपये
किआ ने दावा किया कि नई सेल्टॉस ने भारत में लॉन्च के बाद से 65,000 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है. यह एसयूवी कंपनी के घरेलू वॉल्यूम में 51% से अधिक का योगदान देती है. किआ कॉरपोरेशन के लिए सेल्टाॅस सबसे बड़े ब्रांडों में से एक है, वैश्विक स्तर पर बिकने वाली हर 10 किआ कारों में से एक सेल्टॉस है.