Kia ने किया एक और धमाका लॉन्च कि अपनी सबसे सस्ती और धांसू कार, लुक से लेकर फीचर्स सब मिलेंगे शानदार।

नई दिल्ली. इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा हैचबैक और एसयूवी कारें बिकती हैं. अगर आंकड़ों को देखें तो एसयूवी कारें वृद्धि दर में हैचबैक कारों को पीछे छोड़ चुकी हैं. यानी अब हैचबैक कारों को लोग कम खरीद रहे हैं. यह इसलिए क्योंकि अब कम कीमत में एसयूवी गाड़ियां उपलब्ध हो गई हैं. मारुति, टाटा और हुंडई जैसी कई कंपनियां ने इस सेगमेंट में अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ एक और सेगमेंट की गाड़ियां हैं जो मार्केट में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. यह सेगमेंट 7-सीटर मल्टी पर्पस (एमपीवी) कारों का है. एमपीवी कारें पहले से ही कमर्शियल सेगमेंट में धूम मचा रही हैं, वहीं अब इनकी डिमांड प्राइवेट ग्राहकों के बीच भी बढ़ने लगी है. ज्यादा स्पेस और बेहतर कम्फर्ट मिलने के चलते लोग एमपीवी खरीदना पसंद कर रहे हैं. वहीं शहरी ग्राहकों के बीच रोड ट्रिप का बढ़ता ट्रेंड भी एमपीवी की बिक्री बढ़ने की एक बड़ी वजह है.

वीकेंड पर दोस्तों के संग कहीं निकलना हो या फैमिली के साथ किसी लंबी रोड ट्रिप पर जाना हो, इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक एमपीवी को सबसे बेहतर माना जाता है. एमपीवी कारों में सीटों को एडजस्ट करने के कई विकल्प होते हैं, जिससे सामान के लिए काफी जगह बनाया जा सकता है. ऐसी प्रैक्टिकैलिटी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में देखने को नहीं मिलती. आज हम आपको एक ऐसी एमपीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका डिजाइन और फीचर्स लोगों को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही इस कार में बजट कीमत पर बेहतर परफॉरमेंस देने वाला इंजन भी मिलता है. अगर आप भी 10-12 लाख रुपये के बजट में एक 7-सीटर कार की तलाश में हैं तो इस कार पर बेशक अपनी मेहनत की कमाई लगा सकते हैं.

ट्रांसपेरेंट लुक में नजर आया ये धांसू फोन, लुक से लेकर फीचर्स सब मिलेंगे लाजवाब।

शानदार डिजाइन और फीचर्स

यहां हम बात कर रहे हैं किआ कैरेंस (Kia Carens) की जिसे कंपनी 6 और 7 सीटर लेआउट में बेच रही है. कंपनी इसे 6 वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री, लक्ज़री (ओ) और लक्ज़री प्लस में बेच रही है. कम्फर्ट और प्रैक्टिकल फीचर्स के मामले में ये एमपीवी मारुति अर्टिगा को सीधी टक्कर देती है. कैरेंस के 7 सीटर वैरिएंट में 216-लीटर का बूटस्पेस मिलता है. यह 7-सीटर कार पॉवर और फीचर्स के मामले में अपने सेगमेंट की मारुति अर्टिगा, महिंद्रा मराजो और रेनो ट्राइबर जैसी कारों से कहीं बेहतर है.

इंजन, पॉवर और ट्रांसमिशन

किआ कैरेंस में कंपनी मल्टीपल इंजन ऑप्शन देती है. इसमें तीन तरह के इंजन दिए गए है. पहला 115 बीएचपी की पॉवर देने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. दूसरा इंजन 160 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. तीसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 115 बीएचपी की पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ iMT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. देखा जाए तो पेट्रोल इंजन में 160 बीएचपी की पॉवर के साथ कैरेंस की पॉवर अपने कम्पटीशन में सबसे बेहतर है.

6 लाख की कीमत में मिलेगी 5-स्टार सेफ्टी, शानदार लुक के साथ देखे फीचर्स।

फीचर्स में नहीं है कोई कमी

फीचर्स के लिहाज से भी किआ कैरेंस कम्पटीशन में सबसे आगे है. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, हवादार फ्रंट सीटें और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सिस्टम शामिल हैं. इसके 7-सीटर वेरिएंट में 216 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है.

कितनी है कीमत

किआ कैरेंस की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर 18.90 रुपये तक जाती है. इसे छह ट्रिम्स, प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी, लक्जरी (ओ) और लक्जरी प्लस में उपलब्ध कराया गया है. यह एमपीवी 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, दोनों में उपलब्ध है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment