नई दिल्ली: मार्केट में इस समय 5G स्मार्टफोन्स की धूम मची हुई है। अब आपको अलग-अलग तरह के 5G स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे। हालांकि 5G होने की वजह से ये थोड़े महंगे भी मिल रहे हैं। वैसे कई ऐसी कंपनियां है जो बजट में 5G स्मार्टफोन्स ला रही है। जैसे कि iTel भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने जा रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से भी कम में आएगा।
itel P55 5G
बता दें कि iTel भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन सितंबर के अंत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम iTel P55 5G होगा। बताया जा रहा है यह त्यौहारी सीजन के समय के लिए बेस्ट रहेगा। उम्मीद की जा रही है कि iTel P55 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। वहीं यह भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा।
वहीं कंपनी के CEO ने 2023 के शुरुआत में संकेत दिया था कि वो 5G स्मार्टफोन पेश करने वाले है। वैसे आपको बता दें कि आईटेल एंट्री लेवल स्मार्टफोन लाने के लिए जाना जाता है, जिनकी कीमत 8 हजार रुपये के आस-पास होती है। कंपनी का टैबलेट 12 हजार रुपये में आता है। अब इसी क्रम में कंपनी अपना 5G स्मार्टफोन पेश करने वाली है।
एक इमेज शेयर की गई, जिसमें पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे होंगे। इसमें राइट साइड़ पावर बटन और वॉल्यूम कीज होंगे। वहीं लॉन्च होने अभी कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में और भी जानकारी सामने आएगी।