नई दिल्ली। टेक कंपनियों में मार्केट में इस समय बवाल मचाया हुआ है। आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन देखने को मिल जायेंगे। टेक कम्पनिया अपने ग्राहकों को बनाये रखने के लिए तगड़ी बैटरी, दमदार फीचर्स वाले फोन लेकर आ रही हैं।
आपको मार्केट में वीवो, ओप्पो, रेडमी, रियलमी और सैमसंग के कई स्मार्टफोन्स देखने को मिल जायेंगे। सभी कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यदि आप iQoo के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।
कंपनी एक और नया फोन लॉन्च करने की फ़िराक में जुटी हुई है। खबर आ रही है कि कंपनी आगामी कंपनी iQoo 12 Pro को बहुत जल्द पेश कर सकती है, इसमें 120W फास्ट चार्जिंग स्पीड देखने को मिल सकता है।
कहा जाता है कि कंपनी इसके बजाय 120W या 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड वाले स्मार्टफोन बनाने पर काम कर रही है, हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
जबकि iQoo 10 Pro और iQoo 11 Pro दोनों में 200W फास्ट चार्जिंग स्पीड शामिल किया गया है। आगामी iQoo 12 Pro और iQoo 12 में कथित तौर पर 120W फास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है।
प्रो एडिशन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा। लीक के अनुसार, iQOO 12 में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि प्रो एडिशन में 5,100mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iQoo 12 सीरीज को 7 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। पिछली रिपोर्टों में आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन का सुझाव दिया गया है।
हैंडसेट को काले, लाल और सफेद कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। iQoo 12 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,880mAh की बैटरी दी जा सकती है। दोनों हैंडसेट में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभी स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
iQoo 10 Pro, 200W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आता है। इसमें 4,700mAh की बैटरी है। कंपनी ने इस साल iQoo 11S को पेश किया था, जो 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,600mAh की बैटरी के साथ आता है।