नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता Infinix कंपनी ने इस समय मार्केट में धूम मचाई हुई है। कंपनी अपने ग्राहकों को बनाये रखने के लिए एक के बाद एक धाकड़ फीचर्स वाले फोन लेकर आ रही है। मार्केट में आपको Infinix के हर बजट वाले फोन देखने को मिल जायेंगे। यदि आप भी Infinix के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी एक नए फोन Infinix Zero 30 के 4G वेरिएंट पर काम कर रही है। इस फोन के लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Infinix Zero 30 4G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 SoC चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Gizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार, Infinix Zero 30 4G के रेंडर और स्पेसिफिकेशन को लिस्ट किया गया है। Infinix Zero 30 4G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हो सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। Infinix का ये नया फोन ओप्पो, वीवो, सैमसंग और रियलमी को काफी टक्कर दे सकता है।
Infinix Zero 30 5G Specification
Infinix Zero 30 5G को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। हैंडसेट के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत रु 24,999 है। इसे गोल्डन ऑवर और रोम ग्रीन रंग विकल्पों में पेश किया गया है। Infinix Zero 30 5G में 6.78-इंच फुल-HD+ (2,400×1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा अब बैटरी की बात करें तो इसमें 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर जबरदस्त सेल चल रही है। दोनों वेबसाइट पर चल रही सेल से किसी भी ब्रांड के हैंडसेट को आप आधे से कम दाम में खरीद सकते हैं।