कम बजट वालों के लिए Infinix ने लॉन्च किया अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ देखे कीमत और फीचर्स।

आये दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच होते जा रहे है ऐसे में Infinix ने एक और धांसू स्मार्टफोन लांच कर दिया गया है। इसे मार्केट में ‘ज़ीरो सीरीज़’ में जोड़ा गया है जिसमे आपको कई सारे शानदार फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक लुक दिया जा रहा है। इसकी खास बात यह है कि इसमें आपको 21GB Extended RAM वाली तकनीक देखने को मिल जायेगी। चलिए जानते है Infinix Zero 30 5G Smartphone के बारे में विस्तार से…..

Infinix Zero 30 5G Smartphone- Specifications

Infinix Zero 30 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आपको 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिल रही है जो कि 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम कर सकती है। इसके साथ में इसमें आपको 2160पीडब्ल्यूडी डिमिंग मिलती है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। यह स्मार्टफोन Android-13 XOS पर आधारित है।

Infinix Zero 30 5G Smartphone- Processor

Infinix Zero 30 5G Smartphone के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिससे आपका स्मार्टफोन बूँद भर भी हैंग नहीं होगा और बिलकुल मक्खन के माफिक चलेगा। इसके साथ इसमें ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी77 जीपीयू सपोर्ट करता है।

Infinix Zero 30 5G Smartphone- Camera Quality

Infinix Zero 30 5G Smartphone फोटोग्राफी के नंबर 1 स्मार्टफोन साबित हो सकता है क्योकि इसमें आपको 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा रहा है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और थर्ड एआई सेंसर के साथ इसमें मिलता है। इसके साथ में सेल्फी और वीडियो कालिंग के इसमें 50MP का शानदार कैमरा दिया जा रहा है।

Infinix Zero 30 5G Smartphone- Battery

Infinix Zero 30 5G Smartphone की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5,000mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो कि काफी किफायती दाम में मिल रही है। इस धाकड़ बैटरी की जल्दी चार्ज करने के लिए 68वॉट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। जो कि कुछ ही देर में इसे फूल चार्ज कर देता है।

Infinix Zero 30 5G Smartphone- Price & Color

Infinix Zero 30 5G Smartphone की कीमत की बात करे तो इसके 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज वैरिएंट 24,999 रुपये रखी गयी है। इसमें आपको दो कलर Rome Green और Golden Hour देखने को मिलता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment