अब सिर्फ 1 लाख रुपये उठा लाइए चमचमाती नई Hyundai Venue को, फीचर्स के मामले में देती है Creta को भी टक्कर। Hyundai देश में अपनी दमदार कारो के लिए बाजार में अपनी अलग ही पैठ रखती है इसी में से हुंडई वेन्यू Hyundai Venue देश की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक है. इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. वेन्यू का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और किआ सॉनेट जैसी कारों के साथ रहता है. फीचर्स के मामले में यह क्रेटा से किसी मामले में कम नहीं है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस एसयूवी को सिर्फ 1 लाख रुपये में घर ला सकते हैं. आइये आपको बताते है.
Hyundai Venue के धाकड़ फीचर्स
बात करे फीचर्स की तो वेन्यू में 8-इंच टचस्क्रीन, एयर प्यूरिफायर, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay और सनरूफ मिलता है. इसमें कनेक्टेड कार टेक, ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जिंग और कूल्ड ग्लोवबॉक्स की भी सुविधा है
Hyundai Venue की कीमत और वैरिएंट्स
सबसे पहले आपको इसके कीमत और वेरिएंट के बारे में बताते है तो हुंडई वेन्यू कुल 5 ट्रिम्स: E, S, S+/S(O), SX, और SX(O) में आती है. इसकी कीमत 7.68 लाख रुपये से लेकर 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक हैं. हुंडई वेन्यू को 6 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में बेचा जाता है. इसमें अधिकतम पांच लोगों के बैठने की क्षमता है. अगर आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 1 लाख रुपये देकर भी इसे अपना बना सकते हैं. यहां हम इसकी EMI का पूरा गणित लेकर आए हैं.
Hyundai Venue का EMI पर लेने का प्लान
आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप कार का बेस वेरिएंट (E Petrol) लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 8.66 लाख रुपये का मिलेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है.
Hyundai Venue को 1 लाख रुपये में कैसे लाये समझिये
अब आपको एक उदहारण से समझाते है जैसा की उदाहरण के लिए हम 1 लाख रुपये (10%) का डाउन पेमेंट, 10 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 16,275 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (7.66 लाख रुपये) के लिए आप 2.1 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह जो जानकारी आपको बता रहे है यह रिपोर्ट और जानकारी के अनुसार बता रहे है अगर इस में राशि में कोई परिवर्तन होता है तो ग्रामीण मीडिया इसकी पुस्टि नहीं करते है. हम किसी को भी इस तरह कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है. और यह ऑफर कब तक है और इसके बारे में कुछ भी जानकारी की हम पुस्टि नहीं करते है.