Tata के छक्के छुड़ाने Hyundai ने लॉन्च की नई SUV कार New Hyundai Tucson SUV 22 किलोमीटर माइलेज के साथ Hyundai Tucson, जिसे लॉन्च के बाद से अबतक ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया गया है। ऐसे में अब कंपनी ने अपनी इस कार को अपडेट कर इसका नया मॉडल New Hyundai Tucson SUV मार्केट में पेश कर दिया है। इसमें कई नए और प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले हैं, जो ग्राहकों को भी काफी पसंद आ रहे हैं।
Hyundai कंपनी हमेशा से ही ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में ग्राहकों की पसंद रही है। इस कंपनी की गाड़ियां लॉन्च के साथ ही ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो जाती है। अबतक कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी बहुत सी दमदार और प्रीमियम फीचर्स वाली गाड़ियों को लॉन्च किया है।
New Hyundai Tucson SUV पेट्रोल इंजन और माइलेज
New Hyundai Tucson SUV में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 197 Bhp की पावर पर 252 Nm का पिक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं इसके इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी दिया गया है। New Hyundai Tucson SUV में लगभग 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं इस कार की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
New Hyundai Tucson SUV कीमत
New Hyundai Tucson SUV की कीमत की तो इस धांसू कार को 22.99 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 32.99 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है।
New Hyundai Tucson SUV यूनिक फीचर्स
इस कार में आपको कई दमदार और यूनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, यूएसबी चार्जर, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर और ऑडोमीटर जैसे धांसू फीचर्स शामिल हैं। इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, पावर एसी ,पावर मिरर, पावर विंडो, लेदर सीट, 6 एयर बैग, डिजिटल इंडिकेटर,साइड मिरर, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं।