Hyundai i20 Sportz (O): हुंडई ने लॉन्च कि जबरदस्त फीचर्स वाली i20 का नया वेरिएंट, तगड़े लुक में कीमत सिर्फ इतनी

भारत में हुंडई इंडिया i20 का नया वेरिएंट पेश किया है, जानिए क्या है इसकी कीमत और खासियत.कार मेकर कंपनी हुंडई ने भारत में i20 हैचबैक का नया वेरिएंट पेश किया है. Hyundai i20 Sportz (O) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। हुंडई ने भारत में i20 Sportz (O) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.73 लाख रुपये रखी है। स्पोर्टज ट्रिम पर आधारित नया वैकल्पिक संस्करण मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। ये सिंगल और डुअल-टोन दोनों रंग विकल्प भी प्रदान करता है। आप इसके डुअल-टोन वेरिएंट को 8.88 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Hyundai i20 Sportz (O) Features

i20 स्पोर्टज़, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है. यह इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

10,000 से भी कम कीमत में खरीदें 8GB रैम वाला Tecno का बजट फोन, जबरदस्त बैटरी पैक और भी बहुत कुछ।

Hyundai i20 Sportz (O) interior

कार मेकर कंपनी हुंडई ने भारत में i20 हैचबैक का नया वेरिएंट पेश किया है. इस नये स्पोर्टज (ओ) वेरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है.

नया वेरिएंट स्पोर्टज़ ट्रिम पर बेस्ड है, वहीं इसकी पोजिशन टॉप-स्पेक एस्टा ट्रिम के समान है. स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में तीन एक्स्ट्रा फीचर्स की पेशकश की गई है, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक वायरलेस चार्जर और डोर के आर्मरेस्ट पर एक लेदरेट फिनिश मिलती है.

Maruti Dzire के फीचर्स देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, शानदार माइलेज के साथ कीमत भी है इतनी सी।

Hyundai i20 Sportz (O) PRICE

इस नये स्पोर्टज (ओ) वेरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है.

इसे सिंगल और डुअल टोन में खरीदा जा सकता है. डुअल-टोन कलर ऑप्शन में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, जो 8.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment