अपने एडवांस फीचर्स से Swift को टक्कर देने आई ये धांसू कार, लुक से लेकर फीचर्स सब है बेस्ट।

Hyundai i20 Facelift : हुंडई मोटर कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी लोकप्रिय हैचबैक i20 का नया स्पोर्टज़ (O) वेरिएंट लॉन्च किया है। नए वेरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपये रखी गई है। इसकी कीमत स्टॅंडर्ड स्पोर्ट्स ट्रिम से 35,000 रुपये अधिक है। नया (O) वेरिएंट स्पोर्ट्स ट्रिम पर आधारित है, जो सिंगल और डुअल-टोन रंग ऑप्शन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।

नई Mahindra Thar में मिलेंगे खास फीचर्स, धांसू डिजाइन और साथ में मिलेंगी ज्यादा स्पेस, तो देर किस बात की जल्द खरीदें।

Hyundai i20 फेसलिफ्ट को सितंबर 2023 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था और ब्रांड ने अब एक नया स्पोर्टज़ (O) ट्रिम पेश किया है जो स्पोर्टज़ ट्रिम की तुलना में 35,000 रुपये अधिक महंगा है। मोनोटोन पेंट ऑप्शन के लिए स्पोर्टज़ (O) की कीमत 8.73 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि डुअल-टोन पेंट वेरिएंट की कीमत 8.88 लाख रुपये है। डिजाइन की बात करें तो प्रीमियम हैचबैक के फ्रंट में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ नई पैरामीट्रिक ग्रिल और एलईडी हेडलैंप सेटअप मिलता है। बम्पर को फिर से डिज़ाइन किया गया है। रियर प्रोफाइल को भी अपडेट किया गया है, इसमें अब नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। पीछे की तरफ, इसमें अभी भी पहले की तरह ही Z-आकार के टेल लैंप मिलते हैं।

इस नई Hyundai i20 स्पोर्टज़ (O) ट्रिम में सिंगल-पेन सनरूफ का जोड़ है। इससे पहले, सनरूफ सिर्फ Asta और Asta (O) वेरिएंट पर उपलब्ध था। इसके अलावा, हुंडई i20 स्पोर्टज़ (O) भी हाइट ऍडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स है। कार में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो कार को और अधिक स्पोर्टी बनाते हैं। सुरक्षा के लिहाज से, हुंडई i20 स्पोर्टज़ (O) में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ईएससी और व्हेइकल स्टेबिलिटी मॅनेजमेन्ट कंट्रोल मिलता है।

Maruti Suzuki Discount Offers: मारुति सुजुकी की एरिना कारों पर इस महीने मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा 

Hyundai i20 में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 83.13 hp की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड MT या 6-स्पीड iVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोडा गया है। Hyundai i20 अब पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, स्पोर्ट्ज़ (O) , एस्टा और एस्टा (O) शामिल हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 11.21 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai i20 फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा अल्ट्रोज़ जैसी प्रीमियम हैचबैक से है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment