Hyundai Exter Electric: देश में इलेक्ट्रिक वाहन का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कई कंपनियां अपनी मौजूदा कारों को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर रही हैं। साथ ही कई कंपनियां अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को देश के वाहन बाजार में लॉन्च कर रही हैं। अगर हम हुंडई की बात करें तो कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी एक नई एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को मार्केट में उतारा है। लॉन्च होने के बाद ही इसे खरीदने वालों की लाइन लग गई। ऐसे में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने का फैसला लिया है।
कई रिपोर्ट्स की माने तो हुंडई एक्सटर इलेक्ट्रिक
(Hyundai Exter Electric) की टेस्टिंग को भी कंपनी ने शुरू कर दिया है। बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) से होगा। हालांकि अभी इसके लॉन्च होने में समय है। आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले बताया था कि वो भारतीय बाजार में 2028 तक अपनी 6 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी। ऐसे में इन कारों के बाजार में आने के बाद ग्राहकों को ढेर सारे ऑप्शन्स मिलने की उम्मीद है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स ने हुंडई एक्सटर इलेक्ट्रिक
(Hyundai Exter Electric) के टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होने का दावा किया है। हालांकि पूरी तरह से ढकी होने के कारण इसके बारे में डिटेल से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आपको बता दें कि Hyundai ioniq 5 की बिक्री कंपनी ने देश के मार्केट में शुरू कर दी है। इसे E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए कंपनी अब छोटी इलेक्ट्रिक कारों पर अपना ध्यान दे रही है।
हुंडई एक्सटर इलेक्ट्रिक (Hyundai Exter Electric) को लेकर सामने आई कुछ जानकारी के बारे में आपको बताए तो, कहा जा रहा है कि कंपनी की इस आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी में 25-30 kWh का दमदार बैटरी पैक मिल सकता है। जिसे एक बार फुल चार्ज करके इस कार को 300 किलोमीटर से लेकर 350 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसे लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नही आई है।