स्पोर्ट्स लुक में लांच हुई Hyundai CRETA N Line, इसके धांसू फीचर्स ने मार्केट में मचाई धूम।

Hyundai CRETA N Line Price: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी तीसरी एन लाइन कार हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai CRETA N Line) को लॉन्च कर दिया है। टेक्नॉलजी और इनोवेशन के बेहतरीन कॉम्बो के रूप में आई नई हुंडई क्रेटा एन लाइन की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 16,82,300 रुपये रखी गई और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 20,29,900 रुपये है। क्रेटा एन लाइन के कुल 4 वेरिएंट हैं।

एक्सटीरियर में जगह-जगह रेंड ऐक्सेंट के साथ ही एन लाइन बैजिंग से स्पोर्टी दिख रही क्रेटा एन लाइन का इंटीरियर भी जबरदस्त है और इसकी खूबियां ऐसी कि आपको इस मिडसाइज एसयूवी से प्यार हो जाएगा और ये खूबियां क्रेटा एन लाइन को सेगमेंट की सबसे खास गाड़ी बना देती है।

नए अवतार में नजर आई Maruti Suzuki Jimny, शानदार फीचर्स के साथ बिक्री में हुई बढ़ोतरी, जानिए खुबियां।

क्या कुछ खास

हुंडई क्रेटा एन लाइन की बाहरी खूबियां, यानी एक्सटीरियर की खूबियों के बारे में बताएं तो वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप से इंस्पार्ड डिजाइन के साथ ही स्पोर्टी लुक भी मिलता है। क्रेटा एन लाइन में स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल पर एन लाइन एंबलम, नए फ्रंट बंपर पर रेड इंसर्ट, आर18 साइज वाले अलॉय व्हील, फ्रंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स और साइड सील पर रेड इंसर्ट दिखते हैं, जो इसके लुक को काफी आकर्षक बना देते हैं। इसके साथ ही क्रेटा एन लाइन में स्पोर्टी स्किड प्लेट रेड इंसर्ट, स्पोर्टी ट्विन एग्जॉस्ट और रियर में भी एन लाइन बैजिंग दिखती है, जो इसे क्रेटा के रेगुलर मॉडल से अलग करती है।

Hyundai CRETA N Line: बेहतरीन इंटीरियर

हुंडई क्रेटा एन लाइन का इंटीरियर काफी शानदार है। इसमें रेड इंसर्ट से लैस स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर के साथ ही स्पोर्टी मेटल ऐक्सेलेटर और ब्रेक पेडल्स भी है। इसमें फ्रंट सीट्स, स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब पर ‘एन’ बैजिंग दिखती है। इसके केबिन में सेफ्टी और कंफर्ट से जुड़ीं खूबियों को ऐक्सेस करने के दिए ज्यादातर डिजिटल कंट्रोल्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर हुंडई क्रेटा एन लाइन के अंदर बैठने पर आपको किसी लग्जरी स्पोर्ट्स कार की फील आती है।

मात्र 1 लाख में घर लाइए MG Comet EV, जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द खरीदें।

Hyundai CRETA N Line: लाजवाब फीचर्स

हुंडई क्रेटा एन लाइन को भी क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह ही फीचर लोडेड रखा गया है। इसमें 10.25 इंच का एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर, 70 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 148 से ज्यादा वीआर वॉयस कमांड, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 8-वे अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इनबिल्ट जियो सावन, 8 स्पीकर वाला बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल कैमरा वाला डैशकैम, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और लेवल 2 एडैस समेत काफी सारी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

Hyundai CRETA N Line: इंजन-पावर और ट्रांसमिशन

हुंडई क्रेटा एन लाइन को 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 160 पीएस की मैक्सिमम पावर और 253 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। इस एसयूवी में पैडल शिफ्टर और ड्राइव मोड्स भी मिलते हैं। माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट्स की माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर और डीसीटी वेरिएंट्स की माइलेज 18.2 Kmpl तक की है। क्रेटा एन लाइन को महज 8.9 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment