Hyundai Creta और Alcazar का एडवेंचर एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मात्र ₹15.17 लाख में खरीदें।

Hyundai Creta and Alcazar Adventure Edition Launched: हुंडई कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी क्रेटा और अल्काजार SUV का एड्वेंचर एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹15.17, लाख से शुरू होती है और इन दोनों ही गाड़ियों में रेंजर खाकी एक्सटीरियर कलर दिया गया है ऑल ब्लैक इंटीरियर और सेज़ ग्रीन इन्सर्ट के साथ।

Hyundai Creta and Alcazar Adventure Edition Launched: दोनों गाड़ियों के ऐसे 21 यूनिक फीचर

इन दोनों गाड़ियों के ऐसे 21 यूनिक फीचर जो रेगुलर वेरिएंट में नहीं मिलते, सबसे पहले डैशकेम मिलता है डबल कैमरे के साथ और दरवाजों में क्लैडिंग मिलती है, 3D डिजाइनर एड्वेंचर मैट मिलते हैं और एड्वेंचर एंब्लेम मिलता है फेंडर के ऊपर और मेटल पैडल्स मिलते हैं, ब्लैक फ्रंट ग्रिल मिलती है हुंडई लोगों के साथ और डार्क क्रोम रियर हुंडई लोगों मिलता है।

डार्क क्रोम में क्रेटा अलकाज़ार लेटरिंग मिलती हैं, ब्लैक स्किड प्लेट मिलती है फ्रंट और रियर साइड में और ब्लैक साइड सिल्ल, ब्लैक रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, ब्लैक फॉग लैप गार्निश मिलती है अलकजार में और ब्लैक ORVMs, बॉडी कलर डोर हैंडल और ब्लैक C-Pillar गार्निशिंग मिलती है क्रेटा में, ब्लैक गेट गार्निशिंग अलकजार में मिलती है और ब्लैक पेंटेड एलाय व्हील्स मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *