हुंडई क्रेटा… भारतीय बाजार में जब यह एसयूवी साल 2015 में लॉन्च हुई थी, उस समय किसी ने सोचा नहीं था कि यह कार बाजार में इतनी बड़ी हिट होगी और लोगों का इसे इतना प्यार मिलेगा। बीते 9 साल में ग्राहकों ने हालिया लॉन्च फेसलिफ्ट मॉडल समेत कुल 4 अवतार देखे और हर अवतार ने लोगों को दीवाना बनाया। ऐसे में अब इस एसयूवी के साथ एक ऐसा रेकॉर्ड जुड़ा है, जिसके बारे में अधिकतर गाड़ियां सोच भी नहीं पातीं। जी हां, भारतीय बाजार में क्रेटा ने 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और आपको जानकर हैरानी होगी कि हर 5 मिनट में एक हुंडई क्रेटा एसयूवी बिक रही है।
नई क्रेटा की बंपर बुकिंग
हुंडई क्रेटा के साथ एक और दिलचस्प बात यह है कि साल 2015 में जब पहली बार क्रेटा लॉन्च हुई थी तो पहले महीने में उसे 60 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली थी। इसके बाद जब भी क्रेटा के अपडेटेड मॉडल लॉन्च हुए तो पहले महीने में इसे 50 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली। पिछले महीने लॉन्च 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भी पहले महीने में ही 51 हजार बुकिंग मिली। क्रेटा अपने बोल्ड डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस, कटिंग एज टेक्नॉलजी, सेगमेंट बेस्ट सेफ्टी के साथ ही जबरदस्त कंफर्ट की वजह से ग्राहकों को आकर्षित करती है।
2.8 लाख यूनिट एक्सपोर्ट भी
हुंडई क्रेटा बीते 8 साल से लगातार देश की नंबर 1 मिडसाइज एसयूवी के पद पर काबिज है। अब क्रेटा की 10 लाख फैमिली पूरे होने के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा है कि क्रेटा एक ब्रैंड के रूप में भारतीय ग्राहकों के दिल में बसती है। हम ग्राहकों के इस प्यार और भरोसे के लिए आभारी हैं और आने वाले समय में नए माइलस्टोन हासिल करते रहेंगे। भारत में मैन्युफैक्चर क्रेटा की अब तक 2.8 लाख यूनिट विदेशों में निर्यात की जा चुकी है।
नई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू
आपको बता दें कि नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को ई, ईएक्स, एस, एस(ऑप्शनल), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स(ऑप्शनल) जैसे ट्रिम के कुल 28 वेरिएंट्स में बेचा जाता है और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये तक जाती है। नई क्रेटा में 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। वहीं, 4 ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलते हैं।
इन खास फीचर्स की वजह से Skoda ग्राहकों की नम्बर वन कार है, लुक में भी है बेस्ट जाने इसके फीचर्स।
शानदार डिजाइन और धांसू फीचर्स
लुक और फीचर्स की बात करें तो 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नई ग्रिल और एलईडी लाइटिंग बार के साथ बेहतर हेडलैंप, फॉगलैंप, बंपर और टेललाइट्स, नया टेलगेट डिजाइन, नए अलॉय व्हील, नया इंटीरियर, बेहतर डैशबोर्ड डिजाइन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे अडजस्टेबस ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर, इन्फोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के 10.25 इंच की दो स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉयस एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, इन-बिल्ट नैविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स और लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसी खूबियां मिलती हैं।