नई दिल्ली: Honor 90 5G: अगर आप फोटोग्राफी करने का ज्यादा शौक रखते है तो अब आपको Honor का नया स्मार्टफोन खरीदने को मिल रहा है जो 200MP कैमरे के साथ आता है। आज यानी 18 सितंबर के ये फोन दोपहर 12 बजे से पहली बार बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहली सेल में कंपनी 15000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं बहुत कुछ ऐसी खासियत दी गई है जो आपके बहुत काम आने वाली है। अगर आप इस फोन के बारे में जानना चाहते है तो चलिए आपको डिटेल से बताएं है।
फोन में 200MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही फोन में 3840Hz डिमिंग रेट दिया गया है। मतलब फोन की डिस्पले आंखों के लिए काफी अच्छी रहेगी। ज्यादा देर फोन चलानें पर आंखों में जलन या तनाव नहीं होगा। इसके अलावा फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है।
क्या है इसकी कीमत और ऑफर्स
Honor 90 के दो वैरिएंट है पहला 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, जिसकी कीमत 37 हजार रुपये है। जबकि दूसरे वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है। लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में इस हैंडसेट को 10,000 रुपये डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं इस पर आपको 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वही ICICI और SBI कार्ड पर 3,000 रुपये की इंस्टैंट छूट मिल रही है।
Honor 90 के स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स
इसमें आपको 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलती है। जिसका रेजोल्यूशन 1.5K पिक्सल का है। जबकि इसकी डिमिंग रेट 3840Hz सपोर्ट में है। परफॉर्मेंस के तौर पर इसमें फोन क्वालकॉम 7 जेन 1 चिपसेट सपोर्ट साथ दिया है।
कैमरा की बात करें तो यह रियर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में आता है। जिसका मेन कैमरा 200MP का, 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 5000mAh बैटरी दी गई है। जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में उपलब्ध है।