200MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor का धाकड़ स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे स्टैंडर्ड फीचर्स।

नई दिल्ली: Honor 90 Launch: हॉनर का धाकड़ स्मार्टफोन बाजार में आने लिए तैयार है। यह आज दोपहर 12 बजे ग्राहकों के बीच एंट्री लेगा। इसमें 200MP का कैमरा मिलेगा और इसका नाम Honor 90 है। कंपनी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो स्मार्टफोन की स्क्रीन से अखरोट तोड़ रहे हैं। कंपनी की तरफ से वादा किया गया है कि ये स्मार्टफोन दुनिया का सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन है।

Honor 90 में देखने को मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

बता दें कि कंपनी ने Honor 90 और 90 Pro को पहले ही चीन बाजार में लॉन्च कर दिया है। वैसे भारत में प्रो वेरिएंट लॉन्च नहीं होगा। इसमें 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का कवर्ड एमोलेड डिस्प्ले, 66W के फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh बैटरी और Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर जैसे स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इसे 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जिसमें 8/256GB और 12/512GB शामिल होंगे। इसका बेस वेरिएंट 35,000 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का कैमरा शामिल होंगे। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment