एक खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mahindra की 5-डोर थार, लग्जरी लुक में मारुति जिम्नी को करेंगी मार्केट से बाहर।

नई दिल्ली:5 door mahindra thar. देश के कार मार्केट का आप रोड सेगमेंट इतना बड़ा नहीं है। लेकिन गाड़ियों की डिमांड ज्यादा है। इसकी भरपाई करने के लिए महिन्द्रा, मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां ने जोरदार तरीके से गाड़ियों को लॉन्च करने में लगी है तो वहीं देशी ऑटोमेकर कंपनी महिन्द्रा अपनी 5 डोर थार को ला रही है, जिसके टेस्टिंग से स्पाई इमेज सामने आए हैं। ग्राहकों के लिए अच्छी बात ये हैं कि इनमें कई तहती डीटेल्स सामने आ गई है।

दरअसल मार्केट में अब बीते कुछ समय से मारुति जिम्नी को भी बहुत पॉपूलरटी मिल रही है। जिसके वजह से महिंद्रा अपने थार को 5-डोर ला रही है। हाल ही में जो महिंद्रा थार 5-डोर दिखी, वह पहले की तरह ही कैमॉफ्लाज से कवर थी। लेकिन, इसे देखकर लगा कि यह फाइनल प्रोडक्शन वर्जन के काफी करीब पहुंच चुकी है।

इन जबरदस्त अपडेट में आ रही

हाल ही में महिंद्रा थार 5-डोर टेस्टिंग में देखी हैं ये का कैमॉफ्लाज से कवर थी, वही सामने आई इमेज से पता चलता है कि कार के कई प्रोडक्शन-रेडी आइटम जैसे कि अलॉय व्हील और एलईडी टेललाइट्स मिले हैं, तो वही कार के पीछे की तरफ लाइटिंग सेटअप की बात करें तो 3-डोर मॉडल की तुलना में इसमें स्लीक एलईडी एलिमेंट हैं, वही इसमें ब्रेक लाइट एलिमेंट भी अपडेट किए गए हैं।

केबिन में ऐसी खास होगी थार 5-डोर

कंपनी महिंद्रा थार 5-डोर अधिक कुशल बना रही है, इसके छोटे वर्जन की तुलना में अलग केबिन थीम होगी। कार के अंदर बड़े टचस्क्रीन सिस्टम और सनरूफ के अलावा

इसके 5-डोर वर्जन में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल भी आ सकता है।

वही सेफ्टी के लिहाज से 5-डोर थार में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रिवर्सिंग कैमरा हो सकता है। कंपनी इसे थार 5-डोर को फेस्टविल या अगले साल के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है, ऐसे में कंपनी बुकिंग की लाइन भी जल्द ही खोल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *