Creta और Seltos को पीछे छोड़ Honda की Elevate SUV करेंगी राज, माइलेज भी जोरदार

नई दिल्ली: Honda Elevate SUV. सेडान कार सेगमेंट में होंडा कंपनी का राज रहता है, जिससे कंपनी अब अलग-अलग सेगमेंट हाथ अजमा रही है, जिससे जल्द ही होंडा इंडियन मार्केट में जबरदस्त लुक और डिजाइन में धाकड़ होंडा Honda Elevate SUV को ला रही है। इसे गाड़ी के आने से अब Creta और Seltos के दिन लदने वाले है।

होंडा ने 6 जून को Honda Elevate SUV से पर्दा उठाया था, जिसके कीमत का ऐलानो होना बाकी है, ऐसे में अपकमिंग मिड साइज SUV एलिवेट के लॉन्च से पहले ही लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी को जबरदस्त तरीके से बुकिंग मिल रही है। वही क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा जैसी कारें को मुकाबले में आ रही इस Elevate SUV से कंपनी को बेहतरीन रिजल्ट मिलने वाला है।

Honda Elevate SUV का लुक और डिजाइन

वही Honda Elevate SUV के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ऑल-एलईडी हेडलैंप और फ्रंट बम्पर में एलईडी फॉग लैंप लगाए गए हैं। होंडा एलिवेट का फ्रंट फेशिया बॉक्सी डिजाइन देखने में लगता है। इसके साइड प्रोफाइल में व्हील आर्च और बॉडी क्लैडिंग मिलती है। कंपनी इस एसयूवी में 17 इंच के अलॉय व्हील, दरवाजे पर लगे रियरव्यू मिरर और सिल्वर रूफ रेल्स लगाए है, जो लुक में खास लगते हैं।

Honda Elevate SUV कीमत

कंपनी Honda Elevate को कंपनी ने इसे 6 जून को पेश कर चुकी है. जिससे जल्द ही कीमतों का ऐलान किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एलिवेट के बेस वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये होने की उम्मीद है।

Honda Elevate SUV का इंजन

Honda के इस धांसू कार में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 121 बीएचपी की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 145 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी ने अभी तक माइलेज के रुप में कोई अपडेट नहीं किया है।

Honda Elevate SUV के फीचर्स

Honda Elevate में जबरदस्त फीचर्स होगें, इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल में 7-इंच टीएफटी स्क्रीन, नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट , एक पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन और सेफ्टी फीचर्स में एक लेन वॉच कैमरा, छह एयरबैग और लेवल -2 ADAS शामिल हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment