Bullet से बेहतर , Honda की नई CB350 आई मार्केट मै, जानें इसकी खासियत जो बनाती है इसे अलग

New Honda CB350: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने पोर्टफोलियो में लगातार नई-नई बाइक और स्कूटर को ऐड कर रही है। कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई रेट्रो-क्लासिक स्टाइल वाली बाइक होंडा सीबी 350 (Honda CB 350) को लॉन्च किया है।

इस बाइक को 2 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। यह आपको दो वेरिएंट क्रमशः CB350 DLX और CB350 DLX Pro में देखने को मिल जाएगी। इनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 2 लाख रुपये और 2.18 लाख रुपये रखी गई है। यह बाइक 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल ऑप्शनल यानी कि कुल 10 साल के वारंटी पैकेज के साथ जाती है।

इस बाइक के लुक की बात करें तो इसमें आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। कंपनी इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी विकर और एलईडी टेल-लैंप भी उपलब्ध कराती है। इस बाइक में गोल शेप का हेडलैंप, लबे मेटल फेडर, फ्रंट फोर्क के लिए मेटैलिक कवर और स्प्लिट सीट दिया गया है। बाजार में यह बाइक Royal Enfield Classic 350 और Jawa Classic जैसी बाइक्स से मुकाबला कर रही है।

Honda CB 350 के स्पेसिफिकेशन्स

इस बाइक को कुल पांच कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा गया है। जिसमें प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट कस्ट मेटैलिका, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट अधून ब्राउन कलर शामिल हैं। यह बाइक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें Honda Smartphone Voice Control सिस्टम (HSVCS) भी लगाया है। इसमें आपको इमरजेंसी स्टॉप सिम्पल फीचर भी मिल जाता है। जोकि बरे काम की फीचर है।

Honda CB 350 बाइक का इंजन

कंपनी की इस बाइक में एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित 348.36cc का स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर BSVI OBD2-8 कंप्लायंट PGM-FI इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 5,500rpm पर 20.7hp का अधिकतम पावर और 3,000rpm पर 29.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। कंपनी ने इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ड रियर सस्पेंशन, आरामदायक राइड के लिए लगाया है।

Like to read :-

Punch को मार्केट से बाहर करने आई Suzuki की Hustler, किलर लुक के साथ फीचर्स भी है एक से बढ़कर एक

36kmpl माइलेज के साथ सिर्फ 32 हजार में खरीदें Maruti की दमदार कार, इंजन के साथ फीचर्स भी है शानदार।

25kmpl माइलेज से Creta को टक्कर देने आई Maruti की लक्ज़री SUV, लुक के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment