नए फीचर के साथ 14 जून को आ रही है, Hero की यह नई बाइक

Updated Hero Xtreme 160R: टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी Hero MotoCorp. की बहुत जल्द इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अपडेटेड हीरो Hero Xtreme 160R लॉन्च होने के लिए तैयार है, यह बाइक 14 जून को इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में Hero कंपनी की तरफ से लांच की जाएगी और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, आपको इस बाइक में USD fork और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जा सकती है।

Updated Hero Xtreme 160R में मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स अपडेट मिलेंगे

हीरो कंपनी की इस बाइक को अपडेटेड फीचर्स के साथ इंडियन रोड पर टेस्टिंग के दौरान स्पाई भी किया गया है और रीसेंट स्पाई पिक्चर से ऐसा पता लग रहा है कि, हीरो कंपनी के इस अपकमिंग बाइक में आपको मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स अपडेट मिलेंगे, ताकि यह बाइक अपने कंपटीशन को इस सेगमेंट में फेस कर सके।

₹8,000 से लेकर ₹10,000 तक महंगी हो सकती है?

हीरो कंपनी के इस अपकमिंग बाइक की जो कीमत है वह ₹8,000 से लेकर ₹10,000 तक महंगी हो सकती है? अभी जो Xtreme 160R बिक रही है उससे और इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में यह बाइक TVS कंपनी की Apache और यह Yamaha कंपनी की FZ को कड़ी टक्कर देगी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment