हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे बजट दार ऑफर निकाला है. हीरो ने नया ऑफर जारी करते हुए अपने सबसे सस्ते आम इस्तेमाल में आने वाले मोटरसाइकिल को और सस्ता कर दिया है वहीं इसे ले जाने के लिए भी अब और कम कीमतें देनी होंगी।
मात्र ₹7777 देकर ले जा सकते हैं किसी भी शोरूम से गाड़ी
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने जानकारी में बताया है कि अब आप हीरो के किसी भी शोरूम से Hero HF Deluxe को ले जा सकते हैं. यह गाड़ी काफी ₹7777 के मामूली डाउन पेमेंट पर उपलब्ध करा दी गई है और इसे ऑफर के तौर पर हर शोरूम पर वैलिड कर दिया गया है।
नगद रुपए में दे सकेंगे मासिक किस्त
हीरो मोटोकॉर्प ने सामान्य लोगों के समस्याओं को देखते हुए मासिक किस्त का भुगतान करने के लिए नगद रुपए का भी विकल्प दे दिया है. अगर 3 साल के लिए कोई भी व्यक्ति यह गाड़ी लेना चाहता है तो उसे महज ₹1499 के मासिक किस्त का भुगतान करना होगा.
हालांकि मासिक किस्त अलग-अलग राज्यों में ऑन रोड कीमतों के अनुरूप ऊपर नीचे हो सकते हैं लेकिन किसी भी राज्य में मासिक किस्त बताए गए डाउन पेमेंट चुकाने के उपरांत ₹1999 से ऊपर नहीं जाएगी.
पेट्रोल सूंघ कर चलती है गाड़ी।
गाड़ी के माइलेज की बात की जाए तो यह मौजूदा समय में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का रनिंग देती है। कितने कम कीमत में इतने बेहतरीन माइलेज के साथ आने के वजह से यह गाड़ियां अभी भी इलेक्ट्रिक वाहनों के ऊपर जबरदस्त प्रेशर बनाई हुए हैं।