मार्केट में आने वाली Citroen की नई C3 Aircross, बेस्ट फीचर्स और तगड़े माइलेज से उड़ाएंगी सबके होश।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक से बढ़कर एक कारे उपलब्ध है ऐसे में फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन इंडिया ने जल्द ही देश में लॉन्च होने वाली अपनी सी 3एयरक्रॉस एसयूवी की नई डिटेल्स का खुलासा किया है. कंपनी के सी-क्यूब्ड प्रोग्राम के तहत भारत के लिए सिट्रोएन का अगला प्रोडक्ट अगले कुछ महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके जरिए कंपनी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाना चाहती है. आइये जानते है इसके बारे में.

Citroen C3 Aircross में मिलेंगा दमदार पावरट्रेन

पावरट्रेन बात करे तो C3 एयरक्रॉस में एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110hp पॉवर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. यह एक छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. बाद में इसमें एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिल सकता है. यही इंजन C3 टर्बो हैचबैक में भी मिलता है.

Citroen C3 Aircross में मिलेंगा तगड़ा माइलेज

माइलेज की बात करे तो पावरट्रेन डिटेल्स की पुष्टि करने के साथ कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ C3 एयरक्रॉस में 18.5kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलेगा. 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस अन्य मिड साइज एसयूवी कारों के साथ इस एसयूवी की तुलना करने पर यह दोनों के बीच में आती है. आगामी होंडा एलिवेट 1.5 NA में 16.11kmpl, जबकि कुशाक 1.0 TSI और टाइगुन 1.0 TSI में क्रमशः 16.83 kmpl और 18.23kmpl का माइलेज मिलता है. क्रेटा और सेल्टोस के 1.5 NA पेट्रोल इंजन में क्रमशः 16.85kmpl और 17.35kmpl का माइलेज मिलता है. जबकि ग्रैंड विटारा और हाइराइडर में 21.12kmpl का माइलेज मिलता है.

Citroen C3 Aircross में दनादन फीचर्स भी होंगें मौजूद

फीचर्स का देखा जाये तो C3 एयरक्रॉस में 5 और 7 सीटर का विकल्प मिलेगा. इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.2 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटो स्टॉप स्टार्ट, हिल होल्ड एसिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें किसी भी वेरिएंट में सनरूफ नहीं मिलेगा.

Citroen C3 Aircross की कीमत और लॉन्च

कीमत की बात करे तो सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की बुकिंग सितंबर में शुरू हो जाएगी और इसकी कीमत की घोषणा और डिलीवरी इस साल अक्टूबर में होने की उम्मीद है. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और जल्द बाजार में लॉन्च होने वाली होंडा एलिवेट से होगा, जिसमें एक 1.5 L NA पेट्रोल इंजन मिलेगा.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment