Citroen C3 Aircross AMT : Citroen कंपनी ने आखिरकार देश में बहुप्रतीक्षित C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहले से लॉन्च हो चुके C3 Aircross का ऑटोमैटिक (AT) वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Citroen C3 Aircross को दो ट्रिम प्लस और मैक्स में लॉन्च किया गया है। यह सेगमेंट में एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो रिमूव्हबल थर्ड रो की सीटों के साथ 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन प्रदान करती है। यह एसयूवी 5 और 7- सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध है।
Citroen C3 Aircross ऑटोमैटिक वैरिएंट में 1.2L 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। जो 110bhp की पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7 इंच टीएफटी क्लस्टर, यूएसबी चार्जर, तीसरी पंक्ति के लिए एसी वेंट और वन-टच ऑटो मिलता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।
नए लॉन्च हुए ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत मैनुअल वेरिएंट से ज्यादा है। Citroen C3 Aircross की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये तय की गई है। ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत मैनुअल से 1.30 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। इस Citroen C3 Aircross ऑटोमैटिक वेरिएंट कार की बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू हो गई है। इस कार की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी।