New Bajaj Pulsar NS 125: 2024 पल्सर NS160 और NS200 को पेश करने के बाद, बजाज ने अब भारत में अपडेटेड पल्सर NS125 को भी लॉन्च कर दिया है. नई पल्सर NS125 की एक्स शोरूम कीमत 1,04,922 रुपये रखी गई है. अपने पुराने मॉडल की तुलना में बेबी पल्सर अब 5,000 रुपये महंगी है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125R और TVS रेडर 125 से होगा.
Bajaj Pulsar NS 125 Design
2024 बजाज पल्सर NS125 को बड़ी पल्सर के समान अपडेट दिया गया है. इस मोटरसाइकिल के मस्कुलर डिजाइन को बरकरार रखा गया है, जिसमें फ्रंट डिजाइन, फ्यूल टैंक और साइड पैनल समान हैं. कंपनी ने हेडलाइट के इंटरनल को अपडेट किया है. यह थंडर-शेप्ड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ भी आता है.
Bajaj Pulsar NS 125 Features
यह मोटरसाइकिल अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है. यह राइडर को चलते-फिरते एसएमएस और कॉल नोटिफिकेशन, फोन बैटरी लेवल और अन्य नोटिफिकेशन तक पहुंचने में मदद करता है. पल्सर NS125 में यूएसबी पोर्ट और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.
Bajaj Pulsar NS 125 Engine
2024 पल्सर NS125 को पावर देने के लिए एक 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन 11.8bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, बाइक में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट मिलता है. मोटरसाइकिल सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आती है. इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें –
सेकेंड-हैंड कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन बातों का रखना ख्याल , नहीं तो पछताओगे
Discounts:45 हजार रुपये का शानदार डिस्काउंट, इन कमाल की Supper bike पर मिल रहा
Maruti की इन तगड़ी कारों पर मिल रही बंपर डिस्काउंट, चेक करें डिटेल।
Hyundai ने लॉन्च कि सस्ती 7 सीटर कार, फैमिली के लिए होगी बेस्ट, जानिए इसकी कीमत।