नई दिल्ली:Maruti h1 Tour. देश के कार मार्केट में मारुति सुजुकी यूं ही नहीं पहले स्थान पर बनी हुई है। कंपनी ग्राहकों की जरुरत और मार्केट में डिमांड को समझती हैं, जिससे समय-समय पर अपनी गाड़ियों को लाँच करती रहती है। अब कंपनी ने इंन्ट्री लेवल की एसयूवी का सफाया करने के लिए तगड़ा प्लान तैयार कर लिया है। कंपनी लोगों की कमाई करने के लिए धाकड गाड़ी को ला रही है।
दरअसल फ्लीट जैसे कामकाज के लिए मारुति कंपनी का कारें प्रयोग की जाती है। जिससे कंपनी Maruti h1 Tour को ला रही है। खबरों में बताया जा रहा है, फिलहाल Maruti h1 Tour को टेस्ट किया जा रहा है। लोग इससे खास कमाई कर पाए तो पावर फुल इंजन के साथ ये कार कंपनी का दावा है की Alto h1 Tour 34kmpl के शानदार माइलेज में आ रही है।
Alto H1 Tour को यहाँ लगाकर करें बंपर कमाई
आजकल कैब सर्विस का बिज़नेस तेजी से फलफूल रहा है जिससे लोगो के लिए ये कार एक वरदान बन कर आने वाली है। इसे खरीदकर आप ओला और उबर ऑनलाइन माध्यम से पंजीरकरण करा कर कमाई में लगा सकते हैं।
Alto H1 Tour में ऐसा होगा दमदार इंजन
कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है कि Alto H1 Tour में 1.0लीटर का ड्यूल वीवीटी पेट्रोल इंजन होगा, जो पेट्रोल मोड में 66bhp की पावर और 89nm का पावरफुल टॉर्क जनरेट करता है। और सीएनजी मॉडल इंजन 56bhp की पावर और 82nm का पावरफुल टॉर्क जनरेट करता है 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला गियरबॉक्स में आएगा जिससे ड्राइविंग में सहुलियत हो।
Alto H1 Tour की इतनी होगी कीमत
खबरों में बताया जा रहा है कि Alto H1 Tour कार के सिर्फ दो वेरिएंट लॉन्च किए जायेंगे , जो की एक बेस वेरिएंट की कीमत 4.80 लाख रूपये होने वाली है और एक टॉप वेरिएंट की 5.70 लाख रूपये होने वाली है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में जैसे लॉन्चिंग और कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, जिससे ये इंतजार ही करना होगा।