Big Breaking: कोटा में पढ़ाई कर रही नाबालिग लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, Neet की कर रहीं थीं तैयारी

कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर एक 16 वर्षीय छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है। जेके लोन हॉस्पिटल में किशोरी को सोमवार को भर्ती कराया गया था। किशोरी के परिजनों ने नवजात बच्ची को रखने से इनकार करते हुए उसे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के गुना निवासी 16 वर्षीय छात्रा दो माह पहले ही कोटा आई है। वह कुन्हाड़ी में रहकर एक कोचिंग संस्थान से नीट कर तैयारी कर रही है। सोमवार को उसे पेटदर्द की शिकायत के बाद जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। किशोरी व नवजात फिलहाल स्वस्थ्य हैं।

उधर सूचना के बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनीज फातिमा, सदस्य अरुण भार्गव, विमलचन्द जैन, बाल अधिकारिता विभाग के डॉ. रजिश शर्मा, दिनेश शर्मा आदि अस्पताल पहुुंचे। वहां किशोरी के परिजनों ने बातचीत की। परिजनों ने फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया। काउंसलिंग के बाद परिजन नवजात को बाल कल्याण समिति को सौंपने के लिए तैयार हो गए। समिति अध्यक्ष फातिमा ने परिजनों व डॉक्टर को निर्देश दिए हैं कि किशोरी को डिस्चार्ज करने से पहले समिति को सूचित किया जाए। नवजात को फिलहाल शिशु गृह में रखा जाएगा।

उधर पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल ने कहा कि किशोरी द्वारा बच्ची को जन्म देने का मामला है। 8 माह की बच्ची को जन्म दिया है। किशोरी दो माह पहले ही कोटा आई है। मामला यहां का नहीं बनता है। परिजन फिलहाल घटनाक्रम बताने की स्थिति में नहीं है। परिजनों के सम्पर्क में हैं। उनकी ओर से कोई शिकायत आती है तो जीरों नम्बर की एफआईआर काटकर गुना (मप्र) पुलिस को मामला सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *