नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने इस समय मार्केट में धूम मचाई हुई है। वीवो कंपनी लगातार एक से बाद एक हैंडसेट लेकर आ रही है। यदि आप वीवो के ग्राहक हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। वीवो आज यानी 22 सितंबर को भारत में Vivo T2 Pro को लॉन्च करने के लिए तैयार है। आगामी हैंडसेट को कंपनी द्वारा पहले ही टीज़ किया जा चुका है। लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि की है। कंपनी ने कैमरा का भी खुलासा कर दिया है। फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। अब लॉन्चिंग में महज 2 घंटे का समय बचा हुआ है।
फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट और आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आगामी टी2 प्रो मॉडल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर दिया जा सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo T2 Pro में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा।
हैंडसेट में प्रोसेसर के तौर पर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। Vivo T2 Pro के 8GB रैम और 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन की कीमत 25,000 होगी। कंपनी ने इस फोन को सेगमेंट का सबसे पतला फोन बताया है।
Vivo T2 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये। इसमें 6.38-इंच AMOLED (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
आपको भारत में वीवो के हर बजट वाले फ़ोन डिवाइस देखने को मिल जायेंगे। आप विजय सेल, फ्लिपकार्ट या फिर अमेजन इंडिया की वेबसाइट से अपने हिसाब से फोन का चयन कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर बिना सेल के भी ऑफर मिल ही जाता है।