Maruti Suzuki ने मार्केट में एक से बढ़कर एक SUV लांच हो रही है। आये दिन मार्केट में CNG गाड़ियों की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड बढ़ चुकी है। ऐसे में Maruti ने अपनी धांसू SUV का CNG वैरिएंट लांच कर दिया है। जिसका नाम Maruti Brezza CNG SUV लांच कर दिया गया है। इस SUV में आपको सनरूफ भी दिया जा रहा है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….
Maruti Brezza S-CNG SUV का दमदार इंजन
Maruti Brezza CNG SUV के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.5L डुअल जेट और डुअल VVT इंजन मिल रहा है जिसमे अधिकतम 64.6kW @ 5500 rpm का पावर आउटपुट है और 121.5Nm का पीक टॉर्क @ 4200 rpm है. Brezza S-CNG 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है. इसके साथ अगर हम माइलेज की बात करे तो इसमें कंपनी का दावा है कि 25.51 km/kg दिया जाएगा।
Maruti Brezza S-CNG SUV के क्वालिटी फीचर्स
Maruti Brezza CNG SUV में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको लेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा क्रूज कंट्रोल, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा दी है. जबकि, कीलेस पुश स्टार्ट फैसेलिटी, सीएनजी ड्राइव मोड, डिजिटल और एनालॉग सीएनजी फ्यूल गेज की सुविधा दी गई है.
Maruti Brezza S-CNG SUV के एडवांस सेफ्टी फीचर्स
Maruti Brezza CNG SUV के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) के साथ सभी वेरिएंट, सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट सिस्टम और 20 से अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. उम्मीद है कि सेफ्टी से भरपूर नई ब्रेजा को एक कदम आगे जाकर वैश्विक एनसीएपी (global NCAP ) क्रैश रेटिंग से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त कर सकती है.
Maruti Brezza S-CNG SUV का शानदार माइलेज
माइलेज को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी ब्रेज़ा एस-सीएनजी एसयूवी अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ में से एक होनी चाहिए। एक किलोग्राम संपीड़ित प्राकृतिक गैस का उपयोग करके इस एसयूवी का माइलेज 26kmpl किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया गया है। इस माइलेज के लिए ARAI की ओर से सर्टिफिकेशन सर्टिफिकेट जारी किया गया है।
Maruti Brezza S-CNG SUV की कीमत
LXi S-CNG की कीमत 9.14 लाख रुपये.
VXi S-CNG की कीमत 10.49 लाख रुपये.
ZXi S-CNG की कीमत 11.89 लाख रुपये.
ZXi S-CNG Dual Tone की कीमत 12.05 लाख रुपये है.