अक्टूबर 2023 की कार बिक्री के आंकड़ों को देखें तो मारुति वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने वैगनआर की 22,080 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं मारुति स्विफ्ट 20,598 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रही. तीसरे पायदान पर टाटा नेक्सॉन रही जिसकी 16,887 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई. वहीं मारुति बलेनो 16,594 यूनिट्स और ब्रेजा 16,050 यूनिट्स की बिक्री के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं.
वैगनआर को लोग उसके शानदार माइलेज के चलते सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. यह कार पेट्रोल में 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 34 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देने में सक्षम है. वैगनआर को दो इंजन ऑप्शन में बेचा जा रहा है जिसमें पहला 67 बीएचपी पॉवेर देने वाला 1-लीटर इंजन और दूसरा 90 बीएचपी की पॉवर देने वाला 1.2 लीटर इंजन शामिल है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है.
मारुति वैगनआर की सबसे ज्यादा बिकने की एक और खास वजह इसका इंटीरियर है. इस कार में लार्ज केबिन स्पेस मिलता है और अपने आकार के हिसाब से काफी प्रैक्टिकल कार है. यह चार लोगों के परिवार के लिए एक आरामदायक कार है. इस हैचबैक में 341 लीटर का बड़ा बूटस्पेस मिलता है. कुल मिलाकर वैगनआर एक आदर्श पारिवारिक हैचबैक है.
मारुति वैगनआर के हाई-एंड वेरिएंट डुअल-टोन केबिन और फैब्रिक सीटों के लिए आकर्षक डिजाइन के साथ आते हैं. इस हैचबैक में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट पर) जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं.
वैगनआर के VXi ट्रिम और AMT वर्जन से इसमें हिल होल्ड असिस्ट मिलने लगता है. ऊंचे ट्रिम्स में ये कार ऑटो इंजन ऑफ फीचर के साथ भी आती है. वैगनआर को कम सर्विस खर्च के लिए भी जाना जाता है. मारुति वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये तक जाती है.
सेफ्टी में नम्बर वन है Tata की धांसू कार, लग्ज़री लुक और शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगे 7 एयरबैग।