नई दिल्ली. यदि आप भी एक बेहतरीन एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि उसकी रनिंग कॉस्ट कम आए तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी एसयूवी की जानकारी देने जा रहे हैं जो जल्द ही इंडियन मार्केट में दस्तक देगी और बड़ी खबर है कि ये एक Electric SUV होगी. इस कार को कोरियन कंपनी किआ लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस कार को कंपनी 2025 में भारतीय बाजार में उतार देगी. इससे पहले मारुति ने भी 2025 में इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में उतरने की घोषणा कर दी है.
किया इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी मायुंग कि सोन ने कहा कि हम एक बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. ये कार किफायती रेट में उतारी जाएगी जिससे बड़ी संख्या में ये लोगों तक अपनी पहुंच बना सके. लेकिन कम कीमत का मतलब इसकी सुरक्षा, डिजाइन या फीचर्स से खिलवाड़ किसी भी तौर पर नहीं होगा और ये किसी प्रीमियम कार से कम नहीं होगी. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम इस कार की हर साल करीब 10 हजार यूनिट्स सेल करने की उम्मीद लगा रहे हैं.
9,999 रुपये में खरीदें ये सस्ता और शानदार 5G स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स में देगा iphone को मात।
नेक्सॉन को देगी सीधी टक्कर
किआ की इलेक्ट्रिक एसयूवी की सीधी टक्कर नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) से होगी. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कार की रेंज का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इसका लॉन्ग रेंज मॉडल करीब 475 किलोमीटर तक की रेंज देगा. वहीं इसकी कीमत को काफी कॉम्पीटीटिव रखा जाएगा. जिसके चलते ये बाजार में नेक्सॉन ईवी से कम कीमत पर भी लॉन्च की जा सकती है.
पहले भी रही है टॉप कार
इससे पहले किआ ईवी 6 प्रीमियम प्राइस कैटेगरी की कारों में टॉप सेलिंग कार रही थी. कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड हरदीप सिंह बरार ने बताया कि 2022 में कंपनी ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की कैटेगरी (50 लाख और उससे ज्यादा) में 37 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा जमाया था. हालांकि इस साल कॉम्पीटीशन ज्यादा बढ़ने के चलते ये हिस्सेदारी 20 फीसदी रह गई है.
बरार ने बताया कि ईवी प्रोडक्ट्स को लेकर कंपनी अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही है. 2024 में कंपनी अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर कार ईवी9 इंडिया में लॉन्च करेगी. वहीं 2025 तक एक सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी देश में लॉन्च किया जाएगा.