2024 Hyundai i20 N Line: यूरोप के कार बाजार में हुंडई मोटर्स ने फसलिफ्टेड आई20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line) को उतारा दिया है। कंपनी ने अपनी इस स्पोर्टी लुक वाली हैचबैक में कई छोटे कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं। हालांकि इसमें आपको मेकैनिकली कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 2024 हुंडई आई20 एन लाइन (2024 Hyundai i20 N Line) का प्रोडक्शन कंपनी इस साल अप्रैल के अंत में यूरोप में शुरू कर देगी।
आपको बता दें कि हुंडई कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी है। जिसने साल 2023 के सितंबर महीनें में भारत में फेसलिफ्टेड आई20 (Hyundai i20 Facelift) को पेश किया था। वहीं अब कंपनी की योजना इस साल यानी कि साल 2024 में i20 N Line को भारतीय वाहन बाजार में उतारने की है।
2024 Hyundai i20 N Line में बदलाव
2024 हुंडई आई20 एन लाइन (2024 Hyundai i20 N Line) में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। इसके एक्सटीरियर लुक को इम्प्रूव करने के लिए कंपनी ने नए पैटर्न वाला फ्रंट ग्रिल, नए डिज़ाइन वाला 17-इंच अलॉय व्हील और स्पोर्टी बम्पर का उपयोग किया है। कंपनी की ये नई कार देखने में काफी स्पोर्टी लग रही है। इसमें आपको ट्विन क्रोम-एम्बेलिश्ड एग्जॉस्ट टिप्स और साइड स्कर्ट पर लाल इंसर्ट मिलते हैं। जो इसके लुक को और भी आकर्षक बना देते हैं।
2024 Hyundai i20 N Line इंजन डिटेल्स
कंपनी की नई हैचबैक 2024 हुंडई आई20 एन लाइन (2024 Hyundai i20 N Line) में आपको 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 118 bhp का अधिकतम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इस कार में कंपनी बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करने के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है।
2024 Hyundai i20 N Line के फीचर्स
इस हैचबैक में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स ऑफर करने वाली है। जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइट और बोस ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।