मारुति ने Mini Fortuner को किया अपग्रेड मिलेगी 8 लाख से भी कम में, देगी 28 का माइलेज।

मारुति सुजुकी अब एक और खिलाड़ी के साथ सीएनजी पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में नई फ्रॉन्क्स S-CNG को लॉन्च करने जा रही है।

विमोचन और कीमतें

नई मारुति फ्रॉन्क्स S-CNG के सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट्स की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 8.41 लाख रुपये और 9.27 लाख रुपये रखी गई है। यह गाड़ी विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए तैयार की गई है और यह हाल ही में लॉन्च हुए ह्यून्दे एक्सटर सीएनजी के साथ मुकाबला करने की उम्मीद है।

माइलेज और इंजन

यह गाड़ी 28.51 किमी/किग्रा का शानदार माइलेज देती है और इसमें 1.2-लीटर का चार-सिलेंडर इंजन है जो 76 बीएचपी की ताकत और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति का सीएनजी पोर्टफोलियो
मारुति सुजुकी ने अब तक भारतीय मार्केट में 14 लाख S-CNG कारें बेच चुकी है और अब वह 15वीं कार बेचने जा रही है। यह कंपनी सीएनजी कारों के पोर्टफोलियो में अपने सबसे बड़े कद को स्थापित कर रही है।

फ्रॉन्क्स S-CNG के इंजन विकल्प

नई फ्रॉन्क्स में दो इंजन विकल्प हैं। पहला 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट और दूसरा 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीट इंजन। दोनों इंजन अद्वितीय तकनीकी विशेषताओं के साथ आते हैं और उन्हें 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *