Yamaha FZS 25: Streetfighter बाइक की जब बात आती है तो इस सेगमेंट में आपको कुछ चुनिंदा बाइक्स ही देखने को मिलती हैं। इस सेगमेंट में बजाज से लेकर यामाहा तक ने बाजार में अपनी बाइक्स को लॉन्च किया है। अगर आप भी एक Streetfighter बाइक की तलाश कर रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज आप यामाहा एफजेडएस 25 (Yamaha FZ 25) के बारे में जान सकते हैं। यह कंपनी की आकर्षक लुक वाली बाइक है जो पॉवरफुल इंजन के साथ आती है।
इस Streetfighter बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1,54,400 रुपये रखी गई है। जो ऑन रोड 1,83,614 रुपये हो जाती है। बाजार से इसे खरीदने के लिए लगभग 1.83 लाख रुपये की जरूरत पड़ती है। लेकिन आसान फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर इसे आसान माशिल किस्तों में भी खरीदा जा सकता है।
Yamaha FZS 25 के जबरदस्त फाइनेंस प्लान की जानकारी
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक यामाहा एफजेडएस 25 (Yamaha FZ 25) बाइक को खरीदने के लिए बैंक से 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर और 3 वर्ष की अवधि के लिए 1,58,614 रुपये का लोन उपलब्ध हो जाता है। उसके बाद 25 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना होता है। वहीं इसे हर महीने 5,096 रुपये की मंथली ईएमआई के जरिए आसानी से चुकाया भी जा सकता है।
Yamaha FZS 25 का पॉवरफुल इंजन और पावर ट्रेन की जानकारी
यामाहा एफजेडएस 25 (Yamaha FZ 25) बाजार में मौजूद एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। जिसमें सिंगल सिलेंडर वाला 249 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.8 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 20.1 Nm का पीक टॉर्क बनाने की है।इसके साथ आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वहीं कंपनी इसमें 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है। ARAI ने इसके माइलेज को सर्टिफाइड भी किया है। इसमें बेहतर ब्रेकिंग के साथ ही आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम भी कंपनी ऑफर करती है।