Xiaomi SU7 Electric Car: विश्व भर में अपने स्मार्टफोन के लिए नाम कमा चुके Xiaomi ने 28 दिसंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को लांच कर दिया है। चीन की इस दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने पहली बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम रखा है।
इस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने अपनी वर्षों के अनुभव को कार के फीचर्स अपग्रेड करने में लगा दिए हैं। दिखने में भी Xiaomi SU7 बहुत ही खूबसूरत है और कंपनी का मानना है कि यह टेस्ला सहित दुनिया में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक कारों को काफी अच्छा कंपटीशन देगी।
श्यओमी के सीईओ ने कहा है कि यह कार ग्राहकों की इच्छा को पूरी तरीके से पूरा करने के लिए बनाई गई है। इसका लुक और फीचर्स दोनों ही बहुत ही जबरदस्त है। यह ऐसी कार है जो टेस्ला मॉडल एस (Tesla Model S) को कंपटीशन देने वाली है। बात करें इसके नाम SU की तो इसका पूरा मतलब स्पीड अल्ट्रा है।
Xiaomi SU7 की दिमाग हिलाने वाली रेंज
Xiaomi SU7 को दो कंफीग्रेशन के साथ लांच किया गया है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में 73.6 किलोवाट आवर का लिथियम आयन बैट्री पैक मिलता है और टॉप वैरियंट में 101 किलोवाट आवर का बैट्री पैक दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक कर फुल चार्ज होने के बाद 800 किलोमीटर तक का रेंज देने वाली है।
कंपनी का प्लान है कि वह 2024 के अंत तक V8 नाम के एक वेरिएंट को लॉन्च करेगी। इसमें 150 किलो वाट आवर का बैट्री पैक मिलेगा। इस बैट्री पैक के साथ इलेक्ट्रिक कर 1200 किलोमीटर का रेंज देने वाली है। अगर यह लॉन्च हो जाती है तो यह अब तक की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी।
Xiaomi SU7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें हाई रेजोल्यूशन कैमरा, अल्ट्रासोनिक और रडार से लैस सेल्फ ड्राइविंग सुविधा दी जाएगी। यह किसी भी मामले में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों से कम नहीं होने वाली है। चीन के ग्राहकों के लिए यह कार एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर पेश हुई है। उम्मीद है कि आने वाले समय में शियाओमी इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। लेकिन फिलहाल कंपनी ने इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है।