iPhone के टक्कर में आया Xiaomi का ये शानदार स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर्स के साथ जानिए इसके बारे में।

शाओमी ने भारत में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी तुलना आईफोन से होने लगी है. दरअसल, शाओमी के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन का नाम Xiaomi 14 है, जिसे कंपनी ने 69,999 रुपये में लॉन्च किया है. इस फोन का डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर, और कई अन्य फीचर्स ऐसे हैं, जिनके कारण हम इस फोन की तुलना iPhone 15 से कर रहे हैं.

Kia जल्द लॉन्च करेगी अपनी सबसे शानदार कार, लुक से लेकर फीचर्स सब मिलेंगे ए-वन, जानिए कितनी होगी कीमत।

डिजाइन: एप्पल का आईफोन 15 एक स्टैंडर्ड आईफोन डिजाइन के साथ आता है, जिसका बैक ग्लास और एलुमिनियम का बना है. वहीं, शाओमी 14 की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में बॉक्सी कैमरा आईलैंड के साथ एक क्लीन बैक डिजाइन दिया गया है. यह फोन भी ग्लास और एलुमिनियम फ्रेम के साथ डिजाइन किया गया है. इन दोनों फोन में फ्लैट स्क्रीन्स और घुमावदार कॉर्नर्स हैं, जिसकी वजह से फोन की हाथ में ग्रिप मजबूत बनती है.

डिस्प्ले: आईफोन 15 में 6.1 इंच की एक स्लिम बैजल वाली स्क्रीन दी गई है, जो 2000 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आती है, लेकिन इसका रिफ्रेश रेट सिर्फ 60Hz ही है. इसमें नोटिफिकेशन के लिए एक डायनमिक आईलैंड भी दिया गया है. वहीं, शाओमी 14 की बात करें तो इसमें 6.36 इंच की 12-बिट LTPO flat AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन का डिस्प्ले अल्ट्रा-थिन स्क्रीन बैजल्स के साथ आता है.

वनप्लस की नई नॉर्ड सीरीज की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, जानिए कैसा होंगा फोन का कैमरा और फीचर्स।

प्रोसेसर: iPhone 15 में प्रोसेसर के लिए एप्पल का A16 Bionic चिपसेट इस्तेमाल किया गया है. वहीं, Xiaomi 15 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, जो कि एक नया और आईफोन के एक साल पुराने चिपसेट से ज्यादा पॉवरफुल है. iPhone 15 में 3349mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं, Xiaomi 14 में 4610mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W के वायर्ड फास्ट चार्जर और 50W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment