Xiaomi ने एक बार फिर जीता लाखों ग्राहकों का दिल, लॉन्च किया अपना सबसे बेहतरीन फीचर्स वाला धांसू फोन, जिसकी कीमत भी है बेहद कम।

शाओमी 14 अल्ट्रा को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है और अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के अगले फ्लैगशिप फोन शाओमी 14 अल्ट्रा को चीन में 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. बता चला है कि ग्लोबल मार्केट में फोन पर से पर्दा 25 फरवरी को उठाया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि 14 अल्ट्रा में पहले से बेहतर कैमरा डिज़ाइन मिलेगा. इसमें एडवांस मटिरियल का इस्तेमाल किया है और बारिकियों पर खास ध्यान दिया गया है.

शाओमी 14 अल्ट्रा के फीचर की जानकारी काफी समय से आ रही थी, और पता चला है कि इस फोन 6.73 इंच का 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है, और ये HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.

Honda अपनी इस कार पर दे रही 75 हजार रुपये तक की भारी छूट, ऑफर का लाभ उठाइए और खरीद लाइए यह सस्ती कार।

लीक हुई जानकारी के मुताबिक कैमरे के तौर पर इस शाओमी फोन में एक इंच सेंसर के साथ प्राइमेरी कैमरा, एक अल्ट्रावाइड यूनिट, एक टेलीफोटो सेंसर और एक पेरिस्कोप कैमरा सेंसर मिल सकता है. इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि ये फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा. साथ ही इसके फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.

पावर के लिए Xiaomi 14 Ultra फोन में 5,300mAh की बैटरी दी गई है, और ये 90W वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में NFC, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, USB-C है, और IP68 डस्ट वॉटर रेसिस्टेंट के लिए है.

Xiaomi 14 Ultra की कितनी होगी कीमत

कीमत की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra के 16GB RAM, 512GB स्टोरेज की कीमत €1,499 (करीब 134,055 रुपये). इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा.

साथ ही इसके बैक पर वेगन लेदर बैक औक अलूमिनियम फ्रेम मिलेगा. हालांकि अभी ये जानकारी अफवाह पर बेस्ड है और कीमत और फीचर्स की असल जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगी.

15 मिनट में फुल चार्ज होगा यह लेटेस्ट स्मार्टफोन, शानदार लुक और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से बनाएगा सबको अपना।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment