iPhone को मुंह तोड़ जवाब देने आ रहा है ये धांसू स्मार्टफोन, DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे स्टेंडर्ड फीचर्स।

नई दिल्ली: लोकप्रिय ब्रांड शाओमी एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। वैसे आपको बता दें कि कंपनी ने इसी साल Xiaomi 13 Pro को भारत में लॉन्च किया। Xiaomi का भारत में यह सबसे महंगा स्मार्टफोन था। पर अब कंपनी Xiaomi 14 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। हालांकि अभी स्मार्टफोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट के बारे में नहीं बताया गया है। पर रिपोर्ट को देखें तो Xiaomi 14 सीरीज को 11 नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro की संभावित लॉन्च डेट

xiaomiui की एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 14 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। बता दें कि 11 नवंबर को चीन में सिंगल्स डे मनाया जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसको इसी दिन लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत

Xiaomi 14 में 6.4 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। वहीं Xiaomi 14 Pro में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और पंच-होल नॉच के साथ पेश किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड MIUI 15 पर काम करेगा। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4860 mAh की बैटरी दी जा सकती है। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ तीन 50MP के रियर कैमरे मिलेंगे। इस स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये तक हो सकती है।

iPhone 15 की बिल्ड क्वॉलिटी में आएगा फोन

वहीं Xiaomi 14 Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन टाइटेनियम बिल्ड हो सकता है। इसी बिल्ड क्वॉलिटी के साथ iPhone 15 Pro को पेश किया गया है। इसकी कीमत 64,990 रुपये तक हो सकती है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment