Xiaomi 13T में देखने को मिल सकते है यह धाकड़ स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 13T की फुल स्पेसिफिकेशन शीट सामने आई है। Xiaomi 13T के स्पेसिफिकेशंस बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है जो कि 446ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। फोन में 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस में फोन के अंदर 500 निट्स और 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। 1200 निट्स के लिए इसमें हाई ब्राइटनेस मोड अलग से देखने को मिल सकता है जो कि 2600 निट्स तक भी सपोर्ट कर सकता है। प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस MediaTek Dimensity 8200-Ultra के साथ आ सकता है। फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन में 5000mah बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Xiaomi 13T का कैमरा भी देखने को मिल सकता है झक्कास
कैमरे की बात करे तो Xiaomi के फोन में Smart HyperCharge टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। कैमरा की बात करें तो रिपोर्ट कहती है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन Leica कैमरा देखने को मिल सकता है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को भी सपोर्ट करेगा। साथ में 50 मेगापिक्सल का ही लीका टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस देखने को मिल सकता है। फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है।
Xiaomi 13T की कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी का देखा जाये तो इस ऑप्शंस में डुअल सिम, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और NFC का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। यह IP68 सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट और वाटरप्रूफ डिवाइस के रूप में पेश किया जा सकता है। फोन को ब्लैक और एल्पाइन ब्लू में पेश किया जा सकता है।
Xiaomi 13T की कीमत
Xiaomi 13T की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है पर जल्द इसकी कीमतों की घोषणा कंपनी कर सकती है.