Multiple Blue Rings

जहरीली शराब रखने वाले को एक वर्ष की सजा - Mandsaur News

Mandsaur News। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसएस जमरा ने जहरीली शराब का परिवहन करने के मामले में आरोपित को एक वर्ष की सजा सुनाई है।

Multiple Blue Rings

साथ ही दो हजार रुपये का जुर्माना किया है। अभियोजन सहायक मीडिया प्रभारी बलराम सोलंकी ने बताया कि 16 जून 21 को उनि मनोज गर्ग ने नेहरू बस स्टैंड के पीछे लक्ष्मण दरवाजे पहुंचे पर दबिश देकर 36 वर्षीय अमर शंकरलाल माली निवासी गुदरी मोहल्ला को पकड़ा।

उसके पास से मिली केन में पांच लीटर जहरीली कच्ची शराब मिली। गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली में अमर माली के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच उपरांत कोतवाली पुलिस ने अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया।

अमर माली को जहरीली शराब का परिवहन करने के मामले में दोषी पाते हुए एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही दो हजार रुपये का जुर्माना भी किया। अभियोजन का संचालन एडीपीओ संजय वसुनिया ने किया। सहयोग विकृषि तिवारी एवं संजय त्रिवेदी ने किया।

Blue Rings

* 20 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी

Blue Rings
Blue Rings