अब iPhone जैसे फीचर्स मिलेंगे Vivo के इस धांसू स्मार्टफोन में, बेस्ट लुक और कैमरा क्वालिटी देख खरीद रहे हैं लोग।

Vivo अपने सस्ते और दमदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है ऐसे में वीवो ने अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई77टी कंपनी का नया फोन है। और इसमें 12GB तक रैम, 50MP कैमरा और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Vivo Y77t को 20000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्डन कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके भारत में भी लॉन्च किये जाने की उम्मीद है पर फ़िलहाल कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. आइये जानते है इसके बारे में.

Vivo Y77t में देखने को मिलेंगे शानदार फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो वीवो के इस लेटेस्ट फोन में 6.64 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। वीवो का यह नया Vivo Y78 स्मार्टफोन का रीब्रैंडेड वर्जन है। Y77t में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। वीवो के इस फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है। स्मार्टफोन में 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

Vivo Y77t का कैमरा भी होंगा बेहतरीन

कैमरे की बात करें तो वीवो वाई77टी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo Y77t में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस आदि दिए गए हैं।

Vivo Y77t में मिलेंगी तगड़ी बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट

आपको बता दे की वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है। जबकि चारों तरफ चौंड़े बेज़ल देखे जा सकते हैं। वीवो का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Origin OS 3 के साथ आता है।

Vivo Y77t की संभावित कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक वीवो वाई77टी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को लॉन्च ऑफर के तहत 1,399 युआन (करीब 16,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1599 युआन (करीब 18,250 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि इन दोनों वेरियंट की स्टैंडर्ड कीमत 1,499 युआन (करीब 17,150 रुपये) और 1,699 युआन (करीब 19,400 रुपये) है। भारत में भी इतने ही कीमत में उपलबध कराने की उम्मीद है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment