Vivo Y27 Price Cut: वीवो कंपनी ने भारतीय मार्केट में जब अपने Vivo Y27 को लॉन्च किया था, तो उसकी कीमत 14,999 रुपये थी, 6GB और 128GB वाले मॉडल की, लेकिन अब इसकी कीमत में लगभग 3,000 रुपये की कटौती हुई है और नई कीमत सामने आई है।
Vivo Y27 Price Cut: नई कीमत ₹11,999 से शुरू है
इस स्मार्टफोन की नई कीमत भारत में 11,999 रुपए से शुरू है, जिसमें 6GB रैम और 128GB की ऑन-बोर्ड (on-board) स्टोरेज मिलेगी। इसके साथ ही आप इसकी कीमत ₹1,000 और कम कर सकते हैं, बैंक कैशबैक ऑफर को क्लेम करने के बाद।
जल्द भारत में लॉन्च होगा Nothing का ये स्टाइलिश फोन, खास फीचर्स के साथ करेगा राज।
इफेक्टिव कीमत 1 फरवरी से शुरू
यह इफेक्टिव कीमत 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स, प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया e-store से खरीद सकते हैं। भारत के अंदर वीवो कंपनी के जितने भी रिटेल स्टोर है, वहां से भी ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
44 वॉट की फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी
फोन में 6.64-इंच की IPS LCD फुल एचडी प्लस डिस्पले, मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) मिलेगा। 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी, जो 44 वॉट की फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।