नई दिल्ली: Vivo Y200e 5G: अगर आप एक वीवो यूजर हैं तो आ पके लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। दरअसल, कंपनी जल्द ही मार्केट में अपना नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ये एक बजट फ्रेंडली वाला स्मार्टफोन हैं, जिसका नाम Vivo Y200e है। जिसे हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट यानी BIS पर देखा गया है। जिसे फरवरी के आखिर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो के इस स्मार्टफोन का डिजाइन रेंडर भी सामने आया है, जिसमें इसके डिजाइन का पता चला है। चलिए, आपको इसके सामने आएं खूबियां और डिजाइन के बारे में बताते हैं।
प्रीमियम लेदर डिजाइन में आएगा फोन
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, वीवो के इस डिवाइस का ऑफिशियल टीजर जल्द ही जारी किया जा सकता है। कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है जहां वीवो अपने इस फोन को मिड बजट के साथ बैक Flaux लेदर में आ सकता है। जो लेदर एंटी स्टेन कोटेड के साथ एंटी स्टेन कूलिंग के साथ जाएगा। यही नहीं, यह स्मार्टफोन 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले में आएगा।
इस फोन की बैटरी की बात करें तो यह 5,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 45W की SuperVOOC सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही यह डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ IP54 रेटेड में आता है। इस फोन को पिछले दिनों Google Play Console पर भी लिस्ट किया गया है। जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएगा।
ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट के मुताबिक, वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। जो 8GB की RAM और 256GB के स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है। जो Android 14 के बेस्ड Funtouch OS पर काम कर सकता है।
Vivo Y200 5G की जानें कीमत
इस सीरीज के Vivo Y200 5G के कीमत की बात की जाएं तो यह फोन 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। वीवो का अगला स्मार्टफोन भी इस प्राइस रेंज के साथ आ सकता है। जो तगड़े प्रोसेसर के साथ आता है।