अगर आप कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स चाहते हो तो Vivo ने लॉन्च किया धांसू फोन, लुक से लेकर कैमरा सब है लाजवाब।

इसके फीचर्स और कैमरा क्वालिटी से अगर आप सस्ती कीमत में बढ़िया फीचर वाला वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Vivo Y100 और Vivo Y100A की भारत में कीमत में एक बार फिर कटौती हुई है। कंपनी ने मई में इन दोनों डिवाइस की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की थी।

अब, वीवो ने फिर से इन दोनों डिवाइसों की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की घोषणा की है। जहां तक Vivo Y100 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इसमें 6.38-इंच AMOLED 90Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 900 SoC, 64MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 16MP कैमरा है।

भारत में वीवो Y100, वीवो Y100A की कीमत

वीवो द्वारा अपने एक्स हैंडल के माध्यम से शेयर किए गए डिटेल के अनुसार, वीवो Y100 और वीवो 100A की कीमत अब 21,999 रुपये है। यह कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए लागू है। दूसरी ओर, Vivo Y100A के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 23,999 रुपये है।

कंपनी आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एसबीआई बैंक, फेडरल बैंक, यस बैंक, इंडसइंड और बीओबी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ईएमआई लेनदेन पर 2,000 रुपये का तत्काल कैशबैक भी दे रही है। Vivo Y100 को शुरुआत में भारत में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Vivo Y100 और Vivo Y100A की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y100 और Vivo Y100A में 6.38-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। ये दोनों डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 चलाते हैं। Vivo Y100 डाइमेंशन 900 चिपसेट से लैस है, जबकि Vivo Y100A स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है।

Vivo Y100, Vivo Y100A स्पेसिफिकेशन

दोनों स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा है। इन दोनों डिवाइसों में सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए सामने की तरफ 16MP का कैमरा है। दोनों डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment