नई दिल्ली: Vivo X100 Series: स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo जल्द ही अपना एक नए सीरीज Vivo X100 स्मार्टफोन को मार्केट में लाने जा रहा हैं। इस सीरीज के तहत तीन फोन को पेश किया जाएगा Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ हैं। इस सीरीज को लेकर पिछले बीते दिनों में इसको लेकर कई खबरें सामने आई हैं। जिसके कैमरा डिटेल्स की जानकारी लीक हो गई हैं जिससे पता चलता है कि इसके बेस वर्जन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया जा सकता है। चलिए, इसके बारे में बताएं।
कैमरा क्वालिटी कैसी हैं जानें
वीबो पर Vivo X100 और Vivo X100 प्रो के कैमरा फीचर को लीक किया गया हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X100 के रियर कैमरा सेटअप में Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 15mm फोकल लेंथ का Samsung ISOCELL JN1 वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ f/2.57 अपर्चर दिया जा सकता है। वहीं, ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो मैक्रो कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है।
कहा जा रहा है कि Vivo X100 के कैमरा हाउसिंग को वेरियो-टेसर का लेबल दिया गया है। इसके अलावा, फोन में पंच होल का कटआउट दिया गया है जो 1.5K BOE कर्व्ड डिस्प्ले ने साथ आ सकता है। Vivo X100 सीरीज को फिलहाल चीन में 13 नवंबर को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएग। हालांकि अभी भारत में यह कब लॉन्च होगा इसका बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं।
Vivo X100 सीरीज का फोन दुनिया के पहले लो पावर डबल डाटा रेट 5 टर्बो पावर्ड के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Vivo X100 और Vivo X100 प्रो दोनों में मीडियाटेक के अपकमिंग प्रोसेसर हो सकते हैं। वहीं, अब यह खबर आ रही है कि Vivo X100 Pro+ हाल ही में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ आ सकता है। जिसकी कीमत CNY 3,999 यानी 45 हजार रुपए के आसपास हो सकती हैं।