नई दिल्ली। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो Vivo X100, X100 Pro और X100 Pro+ पर काम कर रही है। हालिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि वीवो एक्स100 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके अलावा X00 और X100 प्रो में डाइमेंशन 9300 चिप शामिल किया जा सकता है। वीवो एक्स100 प्रो के बारे में कुछ अहम जानकारियां सामने आई है। हालांकि, वीवो कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस सीरीज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
Vivo X100 Pro specifications
लीक के अनुसार, वीवो एक्स100 प्रो में कर्व्ड-एज OLED पैनल दिया जा सकता है। इसके अलावा 1.5K रिज़ॉल्यूशन और संभवतः 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 1-इंच कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX989, 1-इंच कैमरा सेंसर होगा। इसके अलावा इसमें 12-मेगापिक्सल IMX663 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी दिया जा सकता है।
लीक में आगे कहा गया है कि Vivo X100 Pro 100W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, एक आईआर ब्लास्टर और डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए जा सकते हैं। खबरों की मानें तो X100 Pro+ में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है।
रिपोर्ट की मानें तो फोन को अगले साल यानी 2024 में सबसे पहले चीन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। अभी हैंडसेट के बारे में अधिक जानकारी हमारे हाथ नहीं लगी है।
Vivo T2 5G Price or Offers Details
यदि आप वीवो के ग्राहक हैं और खुद के लिए एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। Vivo T2 5G को भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। Vivo के इस 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रूपये में लिस्टेड किया गया है। जिसे आप फ्लिपकार्ट से 19 प्रतिशत की छूट के बाद 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स के तहत आपको SBI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1500 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है।